IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़े, मैक्सवेल और हेड के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़े, मैक्सवेल और हेड के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

4 days ago | 5 Views

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद ने लगातार चार मैच हारने के बाद धमाकेदार जीत दर्ज की। यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है। मैच के दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। हैदराबाद और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल और ट्रैविस हेड के बीच कहासुनी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को दखल देना पड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के नौवें ओवर में ट्रैविस हेड किसी चीज को लेकर ग्लेन मैक्सवेल से नाराज दिखे और दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान मार्कस स्टायनिस भी पहुंचे, जिन्होंने हेड से बात की। मैच के बाद हेड ने कहा कि कुछ भी गंभीर नहीं था और खिलाड़ियों के बीच सब सही है।

हेड ने कहा, "जब आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की अच्छाई और बुराई दोनों को सामने लाते हैं, इसमें कुछ ज्यादा गंभीर बात नहीं होती, बस थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक होती है।"

246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट लिए रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में यजुवेंद्र चहल ने ट्रेविस हेड को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई।

17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अभिषेक शर्मा को आउटकर पंजाब को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि तब तक अभिषेक अपना काम कर चुके थे। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्के लगाते हुए (141) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। हाइनरिक क्लासन (नाबाद 21) और इशान किशन ने (नाबाद नौ) रन बनाये। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: जयपुर में यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल, RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # क्रिकेट     # आईपीएल 2025    

trending

View More