IPL 2024 में आज CSK के लिए अहम मुकाबला, हार-जीत से पड़ेगा बहुत बड़ा फर्क

IPL 2024 में आज CSK के लिए अहम मुकाबला, हार-जीत से पड़ेगा बहुत बड़ा फर्क

4 months ago | 27 Views

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए आईपीएल 2024 अब तक नपा-तुला रहा है। इस साल चेन्नई की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं। एमएस धोनी ने सीजन की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी उनको सौंप दी थी। गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। इन 8 मैचों में से चार मैचों में टीम को जीत मिली है और इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम सीजन का 9वां मैच आज यानी 28 अप्रैल को खेलने उतरेगी। ये टीम के लिए काफी अहम मैच होने वाला है। 

दरअसल, आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई की टीम सीजन का 9वां मैच खेलने उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर यहां हार का सामना करना पड़ता है तो फिर टीम के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी। हालांकि, टीम हार के बावजूद प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन टीम को आगे फूंक-फूंककर कदम रखना पड़ेगा। वहीं, अगर टीम को जीत मिलती है तो ये फिर सोने पर सुहागा होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली तो टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

मौजूदा समय में सीएसके आईपीएल 2024 की अंकतालिका में छठे स्थान पर विराजमान है। टीम के खाते में 8 अंक हैं। अगर सीएसके एसआरएच को हराने में सफल हो जाती है तो टीम 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, क्योंकि मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 10-10 पॉइंट्स हैं। चेन्नई का नेट रन रेट लखनऊ और दिल्ली से बेहतर है, जबकि हैदराबाद के खिलाफ जीतने पर टीम का नेट रन रेट उससे भी बेहतर हो जाएगा। ऐसे में ये मैच टीम के लिए काफी अहम है।  

ये भी पढ़ें: वसीम जाफर ने t20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, चयनकर्ता भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं ठप्पा

trending

View More