इमाद वसीम ने इंटरनेशनल रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, इस वजह से पलटा फैसला; टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर नजर

इमाद वसीम ने इंटरनेशनल रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, इस वजह से पलटा फैसला; टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर नजर

6 months ago | 25 Views

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले लिया है। वह पाकिस्तान टी20 टीम के लिए उपलब्ध हैं। उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है, जो जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। इमाद ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अप्रैल 2023 में पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला। इमान बताया कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत के बाद रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया है।

इमाद ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीसीबी अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर गौर किया। मैं, टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा करते हुए खुश हूं। इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। मैं पीसीबी द्वारा मुझपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं देश का नाम रौशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। पाकिस्तान पहले आता है।

इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच में 42.86 के औसत से 986 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 5 अर्धशतक है। टी20 इंटरनेशनल में 66 मैच में उनके नाम 486 रन है। उन्होंने वनडे में बतौर गेंदबाज 55 मैच में 44 विकेट लिए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 66 मैच में उन्होंने 65 विकेट चटकाए हैं। इमाद ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 12 मैचों में 126 रन बनाने के अलावा 12 विकेट झटके। उन्होंने फाइनल में पांच विकेट हॉल लिया था।

ये भी पढ़ें: pbks vs dc: ऋषभ पंत की वापसी पर गूगल की स्पेशल पोस्ट, कुछ इस अंदाज में किया स्वागत; सवाल के साथ शेयर किया जवाब

trending

View More