जाहिल लोगों को इसकी अहमियत नहीं पता...भारत की जीत के बाद PCB पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
3 months ago | 21 Views
भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने चेन्नई के मैदान पर 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। रोहित ब्रिगेड ने मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश को 234 रन पर ढेर क दिया। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चौथी पारी में 6 और रविंद्र जडेजा ने तीन शिकार किए। भारत की जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्लास लगाई है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि हमारे यहां जाहिल लोग हैं, जिन्हें पिच की अहमियत नहीं पता।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पूरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। अश्विन ने छह, जडेजा ने पांच जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने दो-दो विकेट हासिल किए। यह हो गए टोटल 20 विकेट। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। भारत ने दो स्पिनर को उतारा क्योंकि उन्हें मालूम था कि चौथी पारी में बॉल स्पिन होगी। इसका क्रेडिट पिच क्यूरेटर को जाता है। उन्हें ऐसी पिच बनाना आती है, जिसपर टेस्ट खेला जाता है और जीतकर निकला जाता है। हमारी तरह नहीं है, वहां का सिस्टम।''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारे मुल्क में बोला जाता है कि पिच की कोई अहमियत नहीं है। जाहिल लोग हैं। जिन्होंने सामान उठाकर क्रिकेट खेला है, वो आजकल बोर्ड में लगे हुए हैं। इसलिए गुस्सा आता है। यह बच्चों को क्या सबक सिखा रहे हैं। 50 प्रतिशत मसला तभी हल हो जाता है, जब आप पिच को पढ़ लेते हैं। सुनील गावस्कर और जावेद मियांदाद से पूछिए पिच पढ़ने की अहमियत। अगर पिच पढ़ लेंगे तो आपके लिए सबक आसान हो जाता है। लेकिन यहां लोग नहीं मानते हैं।''
बता दें कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही में पाकिस्तान से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर 2-0 से धूल चटाई। वहीं, बांग्लादेश की भारत में हालत खस्ता नजर आई। बासित ने कहा, ''भारत ने पहला टेस्ट आसानी से जीत लिया। भारत और पाकिस्तान की टीम में बहुत फर्क है। बांग्लादेश को यह समझ आ गया होगा। भारत ने बता दिया कि उनके और बांग्लादेश के क्रिकेट में क्या फर्क है।''
ये भी पढ़ें: अश्विन ने जडेजा की तारीफों के बांधे पुल, कहा- मेरे हिसाब से वह मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !