अगर आप India vs Pakistan मैच में दबाव महसूस नहीं करते तो आप इंसान नहीं हैं, नसीम शाह ने किया बड़ा दावा

अगर आप India vs Pakistan मैच में दबाव महसूस नहीं करते तो आप इंसान नहीं हैं, नसीम शाह ने किया बड़ा दावा

3 months ago | 12 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अगर कोई कहता है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में दबाव नहीं है तो वह इंसान नहीं है। नसीम शाह ने कहा है कि दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इन मैचों में कई देशों के फैंस दिलचस्पी लेते हैं। तेज गेंदबाज का कहना है कि वह अपनी आखों से देख सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ी भी दबाव महसूस करते हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच आज यानी रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।  

नसीम शाह ने द क्रिकेट मंथली मैगजीन से बात करते हुए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में दबाव को लेकर कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से यह नहीं मानता कि दोनों देशों के खिलाड़ियों की गुणवत्ता में कोई बड़ा अंतर है, लेकिन अगर कोई यह दावा करता है कि भारत-पाकिस्तान मैच में कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होता, तो जाकर भारत और पाकिस्तान के लोगों से पूछिए! दोनों देशों के प्रशंसकों और खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है। अगर आप इतने बड़े मैच में दबाव महसूस नहीं करते, तो आप इंसान नहीं हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि दबाव सिर्फ पाकिस्तान पर है और भारत पर नहीं, क्योंकि हम अपनी आंखों से देख सकते हैं कि वे भी कितना दबाव महसूस करते हैं। आप उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है, क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दोनों देशों के लोग इन मैचों में बहुत ज्यादा इनवॉल्व रहते हैं और मुझे लगता है कि यह एकमात्र ऐसा मैच है, जिसमें एक भी गेंद ऐसी नहीं है जिस पर आप आराम कर सकें। दोनों टीमों पर इतना दबाव है और आप इसे कैसे संभालते हैं, यह महत्वपूर्ण है।"

ये भी पढ़ें: team india playing xi: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, इन्हें मिल सकता है मौका

trending

View More