ऐसा किया तो आप दुनिया के सबसे बुरे इंसान...स्टुअर्ट ब्रॉड का किस बात पर छलका दर्द? युवा खिलाड़ियों को दी नसीहत

ऐसा किया तो आप दुनिया के सबसे बुरे इंसान...स्टुअर्ट ब्रॉड का किस बात पर छलका दर्द? युवा खिलाड़ियों को दी नसीहत

1 month ago | 19 Views

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खिलाड़ियों की ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर अपनी राय रखी है। ब्रॉड का कहना है कि सोशल मीडिया पर निगेटिव रिएक्शन की बाढ़ आने से खिलाड़ी की सोच पर असर पड़ता है। उन्होंने साथ ही युवा खिलाड़ियों को नसीहत दी कि नकारात्मकता से जितना जल्दी निपटना सीखेंगे, उतना बेहतर रहेगा। ब्रॉड ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह (604) सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

ब्रॉड ने फॉरकास्ट यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर हम कोई मैच हार जाते हैं और आप सोशल मीडिया पर जाते हैं तो आपको सचमुच लगेगा कि आप दुनिया के सबसे बुरे इंसान हैं। हम लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हार गए थे, जिसके बाद स्टोक्स और कोच मैकुलम ने हारने से नहीं डरने की बात कही। दरअसल, जिस तरह से हम खेलना चाहते थे, हम अधिक मैच जीतने और मनोरंजन करने के लिए हारने का जोखिम उठा जा रहे।"

इंग्लैंड को 2022 में साउथ अफ्रीका ने 12 रन से हराया था। ब्रॉड ने कहा, "वो हार हमारे लिए अच्छी रही क्योंकि इससे यह साबित हुआ कि हमें अगली बार और अधिक मनोरंजक और सकारात्मक तरीके से खेलना होगा। इससे मैं उस हार को तुरंत पीछे छोड़ सकता हूं। और अगर आप उस नकारात्मकता को अपने अंदर समेटे रहेंगे तो इससे निपटना वाकई मुश्किल हो सकता है। इससे (सोशल मीडिया से) कोई जीत नहीं मिलनी वाली। आप जीत नहीं सकते।"

ब्रॉड का मानना है कि मौजूदा दौर में युवा खिलाड़ियों को निगेटिव रिएक्शन से डील करने में ज्यादा मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, ''अब बहुत कठिन है क्योंकि जब मैंने शुरुआत की थी तो आपको अखबार खरीदना पड़ता था। क्रिकेट का आर्टिकल ढूंढना पड़ता था और पढ़ना पड़ता था कि आप बेकार हैं। मुझे खुशी है कि जब सोशल मीडिया हम तक पहुंचा तो मेरे पास अनुभव था। मैं देख सकता हूं कि युवा प्रोफेशनल के लिए यह कितना मुश्किल होगा।"

ये भी पढ़ें: ind vs sl: भारत के बाद श्रीलंका ने भी किया नए टी20 कप्तान के नाम का ऐलान, हसरंगा की जगह किसे मिली कमान? #     

trending

View More