अगर आपके भीतर...यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होंगे या काटेंगे गर्दा, ब्रायन लारा ने की धांसू भविष्यवाणी

अगर आपके भीतर...यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होंगे या काटेंगे गर्दा, ब्रायन लारा ने की धांसू भविष्यवाणी

2 months ago | 5 Views

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिए सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे। जायसवाल ने आठ टेस्ट मैचों में 66.35 की औसत से 929 रन बनाएं हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांच के मौके पर मीडिया से कहा, ‘‘उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है। मैंने उसे वेस्टइंडीज में देखा है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा , ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिए जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे।

लारा ने कहा , ‘‘सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं। वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं। आईपीएल में इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं। आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बस घर से दूर जाकर खेलना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है। लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है।’’ लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘भारत ने अपने लिये मौका बनाया। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिये ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया।’’

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले ऐसा करने वाले बैटर बने जो रूट, टॉप-10 में रोहित इकलौते भारतीय

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More