ऐसा हुआ तो हमसे चैंपियंस ट्रॉफी छिन जाएगी...PCB को पाकिस्तानी दिग्गज ने दी वॉर्निंग, हुकूमत को भी किया अलर्ट
4 months ago | 42 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर पर बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को वॉर्निंग दी है। उन्होंने साथ ही हुकुमत को अलर्ट किया है। बासित का कहना है कि अगर द्विपक्षीय सीरीज में कोई भी घटना हुई तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी छिन जाएगी।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है। बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने भी यहां आना है। हमें सिक्योरिटी बहुत टाइट करनी पड़ेगी। क्योंकि अल्लाह ना करे अगर कोई भी घटना हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से चली जाएगी। बलूचिस्तान और पेशावर में हमारे जवानों को शहीद किया जा रहा है। यह तो हुकूमत ही बता सकती है कि इसके पीछे क्या वजह है? लेकिन गलत हो रहा है। हुकूमत को इसपर भी फोकस करना चाहिए।''
उन्होंने आगे कहा, ''छोटी सी भी घटना नहीं होना चाहिए। जो सिक्योरिटी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिलती है, वही सिक्योरिटी विदेशी टीमों को भी मिलनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मोहसिन नकवी (पीसीबी चीफ) इस बात को लेकर जागरूक होंगे।'' चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में खेली जानी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन लंबे समय से नहीं हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था।
भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साफ कह चुका है कि भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर केंद्र सरकार फैसला करेगी। वहीं, पीसीबी ने भारीतय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर छोड़ दिया है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मैच लाहौर में होने हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक मार्च को निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें: जिंदगी और क्रिकेट में जोखिम लेना पसंद करते हैं आर अश्विन, बोले- कुछ करना है तो…
#