अगर ऐसा हुआ तो गौतम गंभीर से छिन सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में BCCI

अगर ऐसा हुआ तो गौतम गंभीर से छिन सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में BCCI

1 month ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सूपड़ा साफ करवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सवालों के घेरे में है। शुक्रवार शाम एक रिपोर्ट सामने आई थी कि जिसमें बताया गया था कि बीसीसीआई ने इस हार की समीक्षा की है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगारकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी इस मैराथन मीटिंग में मौजूद थे। इस मीटिंग में गौतम गंभीर ऑनलाइन तरीके से शामिल हुए। मीटिंग में मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई। अब एक रिपोर्ट और सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया बुरी तरह हारती है तो गौतम गंभीर को टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से बर्खास्त किया जा सकता है।

जी हां, दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ता है तो बीसीसीआई लाल गेंद और सफेग गेंद के दो अलग-अलग कोच रखने की रणनीति अपना सकता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गाय है कि अगर गौतम गंभीर से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी छीनी जाती है तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में यह देखने को मिला है कि जब भी वह किसी अन्य सीरीज में बिजी होते हैं या फिर उन्हें आराम चाहिए होता है तो वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे होते हैं।

अभी भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां लक्ष्मण ही टीम के हेड कोच हैं। वहीं 10 नवंबर को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी उनके साथ होंगे।

अगर भारत दो अलग-अलग कोच की रणनीति को आजमाता है तो गौतम गंभीर टी20 और वनडे की तो वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

हालांकि हर किसी की नजरें इसी पर होगी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार कमबैक करें और कंगारुओं को लगातार तीसरी बार उन्हीं की सरजमीं पर धूल चटाए। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर मेजबानों को सीरीज में मात दी है। अगर टीम इंडिया 5 में से 4 मैच जीतती है तो वह लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी प्रवेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के साथ रमनदीप की भी की तारीफ, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गौतमगंभीर     # सूर्यकुमारयादव     # इंडिया    

trending

View More