सबूत नहीं तो कैसे पलटा फैसला...पंत के विवादित विकेट पर छलका कप्तान रोहित का दर्द, अंपायर को दी ये नसीहत
21 days ago | 5 Views
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के विवादित विकेट पर प्रतिक्रिया दी है। रोहित का दर्द छलका कि अगर कोई ठोस सबूत नहीं था तो मैदानी अंपायर का फैसला पलटना नहीं चाहिए था। पंत रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट में कंट्रोवर्शियल तरीक से आउट हुए। उन्होंने एजाज पटेल द्वारा डाले गए 22वें ओवर में डिफेंस की कोशिश की लेकिन गेंद पैड पर लगने के बाद टॉम ब्लंडेल के हाथों में चली गई। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया तो अल्ट्र एज में बल्ले के पैड के करीब आते समय कुछ हरकत दिखी। थर्ड अंपायर ने पंत को आउट करार दिया। उन्होंने मुश्किल हालात में 57 गेंदों में 64 रन की पारी खेली।
'ऑन-फील्ड अंपायर के साथ जाना चाहिए'
रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पंत के विवादित विकेट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। अगर हम कुछ कहते हैं तो उसे अच्छी तरह नहीं लिया जाता। लेकिन अगर कोई ठोस सबूत नहीं है, तब ऑन-फील्ड अंपायर के निर्णय के साथ जाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उस निर्णय को कैसे पलट दिया गया, क्योंकि अंपायर ने आउट नहीं दिया था।" कप्तान ने कहा, "बल्ला पैड के करीब था। मुझे नहीं पता कि मेरे लिए इस बारे में बात करना सही है या नहीं। यह अंपायरों के लिए सोचने वाली बात है। हर टीम के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए और अपना मन नहीं बदलना चाहिए।"
पंत का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट
भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि पंत का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। रोहित को लगा कि पंत जिस लय में है, वह मैच जिताकर लौटेंगे। पंत ने उस वक्त मोर्चा संभाला था, जब भारतीय टीम 29 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। भारतीय टीम ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हुई। रोहित ने कहा, " ऋषभ पंत का आउट होना वास्तव में हमारे नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण था। ऋषभ उस समय वाकई में अच्छा खेल रहे थे और ऐसा लग कि हमें जीत दिला देंगे। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण आउट था और उसके बाद हमारी पारी सिमट गई।" बता दें कि भारत को पहली बार घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। रोहित ने हार की जिम्मेदारी ली है।
‘सीरीज गंवाने की बात पचाना मुश्किल है’
उन्होंने कहा, ''इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'' रोहित ने कहा, ''सीरीज गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। सीरीज हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता। यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया। हमने कई गलतियां कीं।'' उन्होंने कहा, ''मैं कप्तान के रूप में और बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। एक इकाई के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे।''
ये भी पढ़ें: भारत की हार पर भड़के हरभजन सिंह, पिच को लेकर उठाए सवाल; बोले- ये आपकी अपनी दुश्मन…