अगर नई टीम...केएल राहुल की कप्तानी को लेकर ये क्या बोल गए LSG कोच? एमएस धोनी और रोहित शर्मा से कर दी तुलना

अगर नई टीम...केएल राहुल की कप्तानी को लेकर ये क्या बोल गए LSG कोच? एमएस धोनी और रोहित शर्मा से कर दी तुलना

18 days ago | 10 Views

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की ओर से खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। राहुल ने हाल ही में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की थी। वहीं, एलएसजी के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने राहुल की कप्तानी की तारीफ की है। एलएसजी ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था। राहुल तब से फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में टीम लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी। एलएसजी का पिछले सीजन में प्रदर्शन निराशानक रहा था। फ्रेंचाइजी ने सातवें पायदान पर फिनिश किया था।

रोड्स ने इंडिया टुडे से कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप किसी नई फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में रिकॉर्ड देखें तो हर बार प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मायने रखता है। जिस तरह से वह टीम का नेतृत्व करते हैं, जिस तरह का सेटअप और उनकी अप्रोच है, उस बारे में काफी कुछ बताता है। रोड्स ने राहुल की रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे कप्तानों के साथ तुलना की। उनका मानना है कि उपलब्धि तक पहुंचने की प्रक्रिया एक टीम के लिए महत्वपूर्ण होती है।

कोच ने कहा कि बतौर कप्तान रोहित के रिकॉर्ड को देखें, कप्तान के रूप में धोनी के रिकॉर्ड को देखें। दोनों ने ट्रॉफियां जीतीं मगर उन लोगों ने खिताब जीतने के लिए जो निरंतरता दिखाई वो गजब की है। वो एलएसजी के नजरिए से केवल एक चीज हो सकती है कि फाइनल में पहुंचना और ट्रॉफी जीतना है। हालांकि, मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शुरुआत में कुछ सालों तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती। एक बार जब उन्होंने ट्रॉफी जीतना सीख लिया तो वे आगे बढ़ते रहे।

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि राहुल ने एक नई फ्रेंचाइजी के साथ, एक नए कल्चर की स्थापना करते हुए, नए मालिकों के साथ बेहतरीन काम किया है। मुझे लगता है कि यह इस बात का संकेत है कि उन्होंने एक ऐसे सेटअप में टीम की कितनी अच्छी तरह से कप्तानी की है, जहां भारत और दुनियाभर के बहुत अलग खिलाड़ी हैं। बता दें कि रोहित और धोनी संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित के नेतृत्व में एमआई और धोनी कr अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांच-पांच खिताब जीते। दोनों अब आईपीएल में कप्तानी नहीं करते।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन कितने अंतर से जीतेगा सीरीज # KLRahul     # MSDhoni     # RohitSharma    

trending

View More