SRH vs GT IPL Match हुआ Washout तो सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट और RCB...

SRH vs GT IPL Match हुआ Washout तो सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट और RCB...

4 months ago | 31 Views

IPL 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच शुरू ही नहीं हो सका। खबर लिखे जाने तक बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। एक बार को लगा था कि साढ़े 8 बजे के आसपास मैच शुरू हो जाएगा, लेकिन बारिश ने फिर से दस्तक दी और मैच शुरू ही नहीं हो पाया। इस मैच पर बारिश का संकट है, लेकिन इस मैच के नतीजे से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स पर क्या असर पड़ेगा और इससे क्या फायदा होगा, ये जान लीजिए। 

अगर SRH vs GT IPL 2024 Match बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि टीम के खाते में 15 अंक हो जाएंगे। इस मैच के नतीजे का असर RCB vs CSK मैच पर भी पड़ेगा, जो 18 मई को आयोजित होना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच नॉकआउट मैच होगा। उस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसको प्लेऑफ का टिकट मिलेगा। हालांकि, नेट रन रेट भी मायने रहेगा।

हैदराबाद और गुजरात के बीच आज यानी 16 मई को होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके बाद चेन्नई और बेंगलुरु के बीच चौथे पायदान के लिए टक्कर होगी। उस मैच में ये देखा जाएगा कि अगर आरसीबी की टीम चेन्नई को 18 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से हरा दे या फिर रन चेज करते हुए आरसीबी 18.1 ओवर में जीत जाए तो फिर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा। 

अगर आरसीबी ऐसा नहीं कर पाती है तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। इसके बाद नंबर दो के लिए राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में लड़ाई होगी, क्योंकि नंबर एक और नंबर दो वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। पहले नंबर की दो टीमों को क्वॉलिफायर 1 और क्वॉलिफायर 2 में खेलने का मौका मिलता है और नंबर 3 और 4 वाली टीम एलिमिनेटर खेलती है।  

ये भी पढ़ेंः एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे बेंगलुरु, क्या खेलेंगे ipl में आखिरी मैच?

trending

View More