रोहित शर्मा अगर MI से RCB जाते हैं तो यह IPL के इतिहास का…; मेगा ऑक्शन से पहले डिविलियर्स

रोहित शर्मा अगर MI से RCB जाते हैं तो यह IPL के इतिहास का…; मेगा ऑक्शन से पहले डिविलियर्स

3 hours ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि अगर रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा कदम साबित हो सकता है। रोहित के मुंबई इंडियंस छोड़ने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह कदम हर तरफ सुर्खियां बटोरेगा। बता दें, जब से एमआई ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या का ट्रेड किया है तब से टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद टीम दो गुटों में बंटी जिसका असर परफॉर्मेंस पर साफ देखने को मिला। अब आईपीएल 2025 से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित अगले सीजन से पहले मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के संभावित कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने कहा कि मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी के प्रति उनकी वफादारी को देखते हुए वह रोहित को एमआई से आरसीबी में जाते नहीं देख रहे हैं।

डिविलियर्स ने यूट्यूब पर लाइव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा, "रोहित की टिप्पणी पर मैं लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी। वाह! सुर्खियों की कल्पना कीजिए। यह हार्दिक पांड्या के कदम से भी बड़ी होगी। वह गुजरात टाइटन्स से वापस मुंबई चले गए, जो हालांकि बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं था।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर रोहित मुंबई से आरसीबी में अपने प्रतिद्वंद्वियों से जुड़ने के लिए चले जाते हैं...हे भगवान! मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को छोड़ देगा। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।"

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Playing XI: सूर्या-गंभीर को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More