
मुंबई इंडियंस को अगर फाइनल में पहुंचना है तो होम ग्राउंड से बाहर भी अच्छा खेलना होगा: हार्दिक पांड्या
18 days ago | 5 Views
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि हमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए घरेलू मैदान के अलावा बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद हार्दिक ने कहा, ‘यह एक मुश्किल विकेट था। इस पर 160 का स्कोर थोड़ा कम था। यहां गेंदें रूक कर आ रही थीं। हमने अच्छी तैयारी की थी।’
पांड्या ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छा प्रयास किया। हमें विकेटों की आवश्यकता थी। ईशान, हर्षल और मैं अंतिम ओवरों के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। हमें एक या दो अच्छे ओवर चाहिए थे। इसलिए हमने राहुल चहर को अवसर दिया था। हमें फाइनल में जाने के लिए घर से बाहर अच्छा खेलना पड़ेगा। लेकिन हम अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम पूरी समझदारी के साथ सटीक गेंदबाजी कर रहे थे। कुछ गेंदों पर शॉट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसका श्रेय काफी हद तक गेंदबाजो जाता है कि हमने उन्हें कुछ अच्छे शॉट्स खेलने लिए मजबूर किया। हम लगातार उन्हें दबाव में रखने का प्रयास कर रहे थे। दीपक ने जो पहले कुछ ओवर किए, उन में से कुछ गेंदें रूक कर भी आईं। इसके बाद हमने धीमी गेंदों का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इसके अलावा हमने यॉर्कर को बहुत ही चालाकी के साथ इस्तेमाल किया।’
उन्होंने जैक्स के प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘वह आपके लिए एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक बन सकते हैं, वह अच्छे ओवर और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आज उन्होंने यह सब किया।’
ये भी पढ़ें: हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत