जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं, कुमार संगाकारा का दावा

जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं, कुमार संगाकारा का दावा

3 months ago | 36 Views

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने एक बड़ा दावा किया है। जो रूट शनिवार 27 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने। इसी दौरान कुमार संगाकारा ने कहा कि अगर जो रूट ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो उनके दो विश्व रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे 6 बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन उनमें से दो बल्लेबाजों को 12400 के आसपास रन हैं। तीन बल्लेबाज 13200 रनों के आसपास हैं। ऐसे में इन बल्लेबाजों को जो रूट जल्दी पीछे छोड़ सकते हैं। उसके बाद सिर्फ एक नाम बचेगा और वह है सचिन तेंदुलकर का। 

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं। जो रूट करीब 4 हजार रन सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। अगर उनके औसत को देखा जाए तो उनको करीब 60 मैच और लग जाएंगे 16000 रनों तक पहुंचने के लिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो सचिन तेंदुलकर के दो विश्व रिकॉर्ड वे तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

यही बात कुमार संगाकार ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कही। उन्होंने कहा, "जो रूट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन और 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।" जो रूट ने अब तक 143 टेस्ट मैच खेले हैं। वे 33 साल के हैं और अगले 5-7 साल आसानी से खेल सकते हैं तो ये रिकॉर्ड उनके लिए तोड़ना आसान हो सकता है, क्योंकि जेम्स एंडरसन करीब 42 साल की उम्र तक इंग्लैंड के लिए खेले हैं और सचिन ने भी 40 साल से ज्यादा की उम्र में रिटायरमेंट लिया था। 

ये भी पढ़ेंः जो रूट का धांसू धमाका, ब्रायन लारा का दमदार रिकॉर्ड टूटा; टेस्ट इतिहास में ये कमाल करने वाले सातवें प्लेयर

#     

trending

View More