सिडनी टेस्ट जीत जाता भारत अगर… बुमराह की तारीफ में माइकल क्लार्क ने पढ़े कसीदे
17 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए भारत के स्टार जसप्रीत बुमराह को सभी फॉर्मेट का महानतम तेज गेंदबाज करार दिया। बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट प्रदर्शन है। इतना ही नहीं क्लार्क का मानना है कि अगर सिडनी टेस्ट में भारत ने कुछ रन और बना लिए होते और जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी की होती, तो मैच का रिजल्ट कुछ और ही होता और भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब हो जाता। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
क्लार्क ने ‘ईएसपीएन’ से कहा, ‘सीरीज खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी फॉर्मेट में खेला हो, अगर यह देखा जाए तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा।’
क्लार्क ने कहा, ‘वह किसी भी परिस्थिति में सच में इतना शानदार है इसलिए यही चीज उसे महान बनाती है। कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी फॉर्मेट हो, यह खिलाड़ी शानदार है।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना था कि अगर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी की होती और कुछ और रन बनाए होते तो भारत सीरीज के निर्णायक सिडनी टेस्ट को जीत सकता था। बुमराह को एससीजी टेस्ट के दूसरे दिन चोट लग गई थी और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था।
बुमराह ने अगली सुबह गेंदबाजी नहीं क्योंकि उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन वह बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद मेजबान टीम ने छह विकेट रहते 162 रन के लक्ष्य का पीछा कर सीरीज 3-1 से जीत ली। क्लार्क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत शायद (सिडनी में) 20 रन से पीछे रह गया। मुझे लगता है कि बुमराह की टीम के पास अगर 180 की बढ़त होती और वह गेंदबाजी करता तो भारत जीत सकता था। मुझे लगता है कि बुमराह इतना अच्छा गेंदबाज है। वह उनकी टीम में अन्य गेंदबाजों से काफी बेहतर हैं।’ बुमराह ने 13.06 के औसत और 28.3 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज 31.15 के औसत से 20 विकेट लेकर भारतीयों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा होगा भारतीय स्क्वॉड? शमी समेत 3 प्लेयर की जगह पक्की नहीं, यशस्वी की चमक सकती है किस्मत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया