अगर मैं सेलेक्टर होता तो...संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर ये क्या बोले केविन पीटरसन

अगर मैं सेलेक्टर होता तो...संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर ये क्या बोले केविन पीटरसन

5 months ago | 31 Views

Sanju Samson T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई किन विकेट कीपर का चयन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। उम्मीद है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई कम से कम दो विकेट कीपर अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड मे ंचुनेगा, जिसके लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन के रूप में तीन दावेदार हैं। ये तीनों ही विकेट कीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 में शानदार परफॉर्म कर लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

संजू सैमसन ने शनिवार 27 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद पीटरसन ने कहा कि अगर वह भारतीय टीम के चयनकर्ता होते तो संजू सैमसन उनकी पहली पसंद में से एक होते।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए केविन पीटरसन ने कहा, "उसे जाना चाहिए। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह कुछ हफ्तों में कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए उस हवाई जहाज में होगा।"

उन्होंने आगे कहा, ''एक कप्तान के तौर पर वह काफी दबाव में हैं और उन्हें उच्च सम्मान नहीं दिया जा रहा है। जिस तरह से वह रन बना रहा है और जिस स्थिति में वह बल्लेबाजी कर रहा है, अगर मैं चयनकर्ता होता, तो वह मेरी पहली पसंद में से एक होता।"

संजू सैमसन ंऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल और ऋषभ पंत से आगे चल रहे हैं। वह इस सूची के दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने एलएसजी के खिलाफ 33 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। अब उनके नाम इस रंगारंग लीग में 9 मैचों में 77 की औसत और 161.09 के स्ट्राइख रेट के साथ 385 रन हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पंत की यह वापसी धमाकेदार रही। इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले 10 मैचों में उन्होंने 46.38 की औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल 2024 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नौ मैचों में 42 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें: gt vs rcb pitch report: अहमदाबाद की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More