किसी का नाम लूंगा तो हेडलाइन बन जाएगी…रोहित-कोहली और धोनी के सवाल पर फंसे युवराज सिंह
1 month ago | 19 Views
किसी भी पूर्व खिलाड़ी से विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो वो सवाल उसके लिए टेढ़ी खीर जैसा ही होता है। हाल ही में इस सवाल के जवाब में पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह फंस गए। एक पॉडकास्ट के दौरान जब युवी से पूछा गया कि वह आईपीएल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से किसके साथ शुरू करना चाहेंगे, किसे बेंच पर बैठाना चाहेंगे और किसे बेचना चाहेंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी का नाम लूंगा तो वो कल हेडलाइन बन जाएगी।
क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट पर युवराज सिंह माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे विदेशी सितारों के साथ दिखाई दिए। इस दौरान युवी से यह सवाल किया गया।
युवराज सिंह ने इस दौरान कहा, “मैं शायद रोहित शर्मा के साथ जाना चाहूंगा, अगर टी20 गेम होगा तो, क्योंकि वह शानदार कप्तान है और अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच बदल सकता है। इस वजह से रोहित शर्मा मेरी पहली पसंद होगी।”
माइकल वॉन ने इस बीच पूछा कि आप बेंच पर किसे बैठाएंगे।
इसके जवाब में युवी ने बोला, "खुद को...क्योंकि अगर मैं किसी का भी नाम लूंगा तो कल हेडलाइन बन जाएगी।"
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में इसी साल भारत ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में भारत तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। माही की कप्तानी में भारत 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। हालांकि कोहली की कप्तानी में भारत के हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी।
वहीं धोनी और रोहित आईपीएल में भी सबसे सफल कप्तान रहे हैं, दोनों की कप्तानी में उनकी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 5-5 बार चैंपियन बनी है। वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी भी अपने पहले खिताब को तरस रही है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को क्यों बनना चाहिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गिनाई खूबियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#