मैं खुद को बादशाह समझूंगा तो...पाकिस्तान टीम में हैं 15 कप्तान; ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान?
26 days ago | 5 Views
विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। बाबर ने 2 अक्टूबर को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कई नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा। पाकिस्तान में गुटबाजी की चर्चा भी काफी रही। रिजवान ने कप्तान बनाए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम में मौजूद हर खिलाड़ी कप्तान है। रिजवान ने कहा कि वह खुद को बादहाश नहीं समझेंगे और सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे।
दरअसल, 32 वर्षीय रिजवान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि पाकिस्तानी टीम में गुटबाजी की अटकलें थीं। चर्चा थी कि खिलाड़ियों में कप्तान बनने की होड़ लगी हुई है। कहा गया कि रिजवान का भी एक गुट है। आज आपको कप्तान बनाया गया है तो क्या कहेंगे? रिजवान ने जवाब में कहा, ''यह सारी बातें बाहर सुनने को मिलती थीं। हां, मैं एक ग्रुप का हूं। मैं पाकिस्तान टीम के ग्रुप का हूं। मेरे लिए पाकिस्तान टीम के 15 प्लेयर कप्तान हैं। आप देख लें हर जगह कोई न कोई कप्तानी करता है। अगर मैं बतौर कप्तान खुद को बादशाह समझूंगा तो सबकुछ खराब है। मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा।''
रिजवान का बतौर कप्तान पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। पाकिस्तान को 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद, पाकिस्तान को 24 नवंबर से जिम्बाब्वे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। पीसीबी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वापसी हुई है। फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मदरिज़वान # पाकिस्तान