IRE W vs ENG W: आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पहली बार T20I में चटाई धूल
3 months ago | 23 Views
आयरलैंड की वुमेंस टीम ने उस समय इतिहास रचा जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 5 विकेट से जीत दर्ज की। यह आयरलैंड की टी20 क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड पर पहली जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भी आयरिश टीम ने इंग्लैंड को एक मैच में धूल चटाई थी। वनडे में 23 साल बाद आयरलैंड इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहा था। वहीं टी20 में 12 साल में आयरलैंड की पहली जीत है। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 2012 में खेला गया था। तब से लेकर इंग्लैंड ने तीन बार आयरिश टीम को शिकस्त दी है, वहीं आयरलैंड ने अब पहला टी20 जीतकर अपना खाता खोला है।
ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने उड़ाया गर्दा
आयरलैंड की जीत की नायिका ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रहीं, जिन्होंने 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। ओर्ला ने अपनी इस पारी में 51 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 चौके लगाए। इस दौरान उनका साथ कप्तान गैबी लुईस ने 38 और लिआ पॉल ने 27 रन की पारी खेलकर दिया। आयरलैंड ने इस टारगेट को 1 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल किया।
कैसा रहा मुकाबला?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। टैमी ब्यूमोंट 40 रनों के साथ इंग्लैंड की हाईएस्ट स्कोरर रहीं, वहीं पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रनों की पारी खेल उनका भरपूर साथ दिया। इनके अलावा कोई भी बैटर 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाईं।
170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले दो ओवर में महज 2 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने गैबी लुईस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 और लिआ पॉल के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। ये दो साझेदारियां आयरलैंड की जीत में निर्णायक रहीं।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy Points Table: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी, श्रेयस अय्यर की इंडिया डी का बंटाधार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#