आईपीएल टीमों को मिली डेडलाइन, इस तारीख तक दे सकती हैं रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल टीमों को मिली डेडलाइन, इस तारीख तक दे सकती हैं रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

1 month ago | 5 Views

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्‍तूबर रखी गई है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियमों के तहत फ्रैंचाइजी संयुक्‍त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच विकल्‍प चुन सकती हैं। नियमों के तहत अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं।

आईपीएल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “रिटेंशन और आरटीएम के लिए अपना संयोजन चुनना आईपीएल फ्रेंचाइजी के अपने विवेक पर है। छह रिटेंशन या आरटीएम हो सकते हैं,‍ जहां पांच अधिकतम कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अधिकतम अनकैप्‍ड खिलाड़ी।”

रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्‍टूबर से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर कर लेता है तो उसको कैप्‍ड माना जाएगा। लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करता है तो उसको अनकैप्‍ड ही माना जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह ने लीग में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों के लिए 7.50 लाख रुपये की निश्चित मैच फीस की भी घोषणा की जिसमें उन्हें अपने वेतन के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। फ्रेंचाइजी को अगले सत्र के लिए ‘नीलामी कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रुपये की राशि के अलावा 12.60 करोड़ रुपये का एक निश्चित राशि रखनी होगी।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 2025-2027 सत्र के खिलाड़ियों के लिए नए नियमों की घोषणा की है। इसके तहत बिना किसी ठोक कारण खरीदे जाने के बाद बावजूद स्वयं को अनुपलब्ध बताने वाले खिलाड़ी को दो साल के लिये प्रतिबंधित किया जायेगा। इसके आलवा छोटी नीलामी में विदेशी खिलाड़ी के लिए का प्राइस टैग सबसे ज़्यादा रिटेंशन प्राइस (18 करोड़) तथा बड़ी नीलामी की सबसे बड़ी बोली से अधिक नहीं होगी। आईपीएल की शनिवार को संचालन परिषद की बैठक में 2025 सत्र के लिए बहुचर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को जारी रखने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: पुराने फॉर्मेट में खेला जा सकता है दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन, नए फॉर्मेट पर राज्य संघों ने उठाए सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More