IPL mega auction: रिटेंशन नियमों में हुए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; क्रिकेटर्स को मिलेगी मैच फीस

IPL mega auction: रिटेंशन नियमों में हुए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; क्रिकेटर्स को मिलेगी मैच फीस

1 day ago | 5 Views

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार को नए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने शनिवार को फैसला किया कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी। अगर एक फ्रेंचाइजी अपने सभी 5 रिटेंशन का इस्तेमाल करती है, तो उन्हें 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। आईपीएल 2025 में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी का पर्स बढ़कर 120 करोड़ हो गया है।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की शुरुआत हुई है। भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के लिए 7.5 लाख रुपये की मैच फीस तय की गई है और इसका भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा। फ्रेंचाइजी को अगले सत्र के लिए ‘नीलामी कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रुपये की राशि के अलावा 12.60 करोड़ रुपये का एक निश्चित राशि रखनी होगी।

शाह ने ट्वीट किया, ‘’आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं। एक सत्र में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे।''

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक फ्रेंचाइजी सत्र के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है। ’

फ्रेंचाइजी द्वारा कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जिसमें से एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना चाहिए। नए रिटेंशन नियम के मुताबिक अगर कोई फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे 18 करोड़ खर्च करने होंगे, दूसरे पर 14 और तीसरे पर 11 करोड़ रुपये। इसके बाद अगर फ्रेंचाइजी चौथा और पांचवां खिलाड़ी भी रिटेन करना चाहती है, तो उसे चौथे के लिए 18 और पांचवें के लिए 14 करोड़ देने होंगे। वहीं अनकैप्ड प्लेयर के लिए 4 करोड़ देना होगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे 79 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे। अगर कोई फ्रेंचाइजी ऐसा करती है तो उसके पास नीलामी में सिर्फ 41 करोड़ होंगे।

यह ध्यान देने की जरूरत है कि रिटेनशन राशि नीलामी के लिए टीम के ‘पर्स’ से केवल एक कटौती है लेकिन यह खिलाड़ी का वास्तविक वेतन हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। यह खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के अलग अनुबंध पर निर्भर कर सकता है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More