सऊदी अरब में टी20 टूर्नामेंट पर IPL चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI करेगा सपोर्ट लेकिन ये हकीकत जगजाहिर

सऊदी अरब में टी20 टूर्नामेंट पर IPL चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI करेगा सपोर्ट लेकिन ये हकीकत जगजाहिर

2 days ago | 5 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल ने शनिवार को कहा कि वह विश्व स्तर पर टी20 लीग की बढ़ती संख्या का समर्थन करते हैं लेकिन उन्होंने सऊदी अरब में इस तरह के किसी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। धूमल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विशेषकर सऊदी अरब, यूरोप और अमेरिका जैसे स्थानों पर टी20 लीग का समर्थन करता है। उनका मानना है कि इससे 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ओलंपिक खेल 2028 के कार्यक्रम में क्रिकेट भी शामिल है।

धूमल ने बयां की ये जगजाहिर हकीकत

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘अटकलों के आधार पर किसी भी चीज़ पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। सभी (सभी हितधारकों) के साथ चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है। और जहां तक ​​मेरी जानकारी है, सऊदी अरब में अब तक कोई बुनियादी ढांचा नहीं है जहां इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सके।’’ आईपीएल चेयरमैन ने कहा, ‘‘इसलिए, अटकलों पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।’’ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पिछले दो वर्ष से सऊदी अरब में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खबरें आ रहे हैं लेकिन इनका कोई ठोस आधार नहीं था। धूमल ने इसी संबंध में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी हालांकि सऊदी अरब में आयोजित की गई थी।

आखिर आईपीएल का कितना मूल्य?

अनुमान है कि आईपीएल का मूल्य 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और प्रति मैच के मामले में, यह अमेरिका में एनएफएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे धनाढ्य खेल लीग है। इसे देखते हुए कोई भी अन्य लीग आईपीएल के लिए खतरा नहीं है। धूमल ने कहा, ‘‘ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का मतलब इस खेल का विश्व स्तर पर विस्तार करना है। यह अच्छा है कि अधिक से अधिक लीग सामने आ रही हैं और हम किसी को भी अपने लिए खतरा नहीं मानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर नए क्षेत्रों में अधिक से अधिक टूर्नामेंट का आयोजन हो फिर चाहे वह सऊदी अरब हो या अमेरिका या फिर यूरोप। यह मायने नहीं रखता। कोई भी किसी को नहीं रोक सकता और हम किसी को रोकना भी नहीं चाहते हैं। हमारा लक्ष्य केवल अपने टूर्नामेंट को लगातार मजबूत करना है।’’

'टूर्नामेंट पर इसका असर पड़ता है'

इस साल के आईपीएल से पहले, इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना अनुबंध तोड़ने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिस पर काफी चर्चा हुई। आईपीएल चेयरमैन ने इस फैसले का बचाव किया। धूमल ने कहा, ‘‘टीमें एक विशेष रणनीति को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की नीलामी में अपनी टीम तैयार करती हैं। यदि कोई खिलाड़ी बिना किसी वास्तविक कारण के टूर्नामेंट से हट जाता है, तो इससे प्रभावित टीम की रणनीति बदल जाती है और टूर्नामेंट पर भी इसका असर पड़ता है।’’

'बड़ी विंडो से सभी को होगा फायदा'

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के बारे में अलग-अलग राय पर धूमल ने कहा, "प्रशंसकों और प्रसारकों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली वह बहुत सकारात्मक थी। इसने खेल का स्तर ऊंचा किया है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने इसे 2027 तक बढ़ा दिया।’’ आईपीएल के लिए अभी दो महीने की विंडो है और आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम को देखते हुए इसे 2031 तक बढ़ाने की संभावना नहीं है। इस संदर्भ में धूमल ने कहा कि जब भी संभव हो आईपीएल के लिए एक बड़ी विंडो से सभी हितधारकों को फायदा होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मुख्य कार्यकारी समिति के सदस्य धूमल ने कहा, ‘‘जब एक बड़ी विंडो उपलब्ध होगी, तो हम मैचों की संख्या और टूर्नामेंट की अवधि बढ़ाना चाहेंगे।’’

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के ग्लवस पर क्यों लिखा है SAR? मुंबई इंडियंस के सवाल का मिला परफेक्ट जवाब- VIDEO

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ओलंपिक     # सऊदीअरब    

trending

View More