IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग आज, मेगा ऑक्शन की तारीख के साथ खिलाड़ियों के रिटेंशन पर होगा फैसला
2 months ago | 5 Views
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा साथ ही फ्रेंचाइजियों को कितने खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिलेगी इन सवालों पर क्रिकेट के गलियारों में कई दिनों से चर्चा जारी है। मगर फैंस का इंतजार खत्म होने को है क्योंकि आज यानी 28 सितंबर को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है और इस मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिन खत्म होते होते फैंस को इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बता दें, इस साल आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है, जिससे पहले फ्रेंचाइजियों को अपनी कोर टीम बनाए रखने के लिए कुछ खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिलती है।
क्रिकबज के अनुसार आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार (28 सितंबर) को होनी है। उनको सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शाम 6:30 बजे बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में होगी।
शनिवार को मीटिंग बुलाने का फैसला आखिरी समय में लिया गया क्योंकि बैठक के लिए नोटिस शुक्रवार शाम को ही सदस्यों को भेजे गए थे। उम्मीद जा रही है कि मीटिंग के तुरंत बाद लिए गए फैसलों का ऐलान किया जा सकता है।
खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या तय करने के अलावा, मीटिंग में मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर भी निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। अभी तक, यह कहा जा रहा है कि मेगा ऑक्शन नवंबर के अंत में किसी गल्फ शहर में होगा। माना जा रहा है कि सऊदी अरब भी नीलामी की मेजबानी करने के लिए इच्छुक है और अगर गवर्निंग काउंसिल मंजूरी देता है, तो यह रियाद में भी आयोजित किया जा सकता है।
रिटेशन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इसकी संख्या 2 से 8 के बीच हो सकती है। वहीं बीसीसीआई आरटीएम विकल्प सहित 5-6 के बीच की संख्या पर सहमत हो सकता है।
ये भी पढ़ें: IND Vs बैन दूसरा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन फिर चमके!, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि