IPL Auction 2025: अर्शदीप की 18 करोड़ में 'घर वापसी', SRH पर भारी पड़ा पंजाब का दांव; RTM से कैसे आया ट्विस्ट?
1 month ago | 5 Views
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पहली बोली भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी। अर्शदीप की 'घर वापसी' हो गई है। उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंजाब ने अर्शदीप को रिटेन नहीं किया था। पेसर को लेकर बिडिंग वॉर देखने को मिली। अर्शदीप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), गुजरात टाइटंस (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने बोली लगाई। हैदराबाद ने अंत तक अर्शदीप में दिलस्पी दिखाई लेकिन पंजाब का दांव भारी पड़ी। पीबीकेएस ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया।
आरटीएम से कैसे आया ट्विस्ट?
बता दें कि पंजाब ने ऑक्शन से पहले केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया। पंजाब के पास चार आरटीएम कार्ड बाकी थे। आरटीएम के जरिए कोई भी टीम अपने पुराने खिलाड़ी को फिर से शामिल कर सकती है। एसआरएच ने जब 15.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई तो ऑक्शनीयर ने पीबीकेएस से पूछा कि क्या फ्रेंचाजीज अर्शदीप के लिए आरटीएम इस्तेमाल करना चाहेगी? पंजाब ने कुछ देर विचार करने के बाद हामी भर दी। ऐसे में पंजाब ने अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया और अपने साथ जोड़ लिया। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
अर्शदीप का आईपीएल करियर
अर्शदीप ने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने भारत के लिए 59 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 12.47 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं, 25 वर्षीय अर्शदीप का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 2019 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से 65 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी जबर्दस्त छाप छोड़ी थी। उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कि
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन भी भारत के नाम, कोहली-यशस्वी और बुमराह ने कंगारुओं को किया बेदम; आने लगी जीत की महक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अर्शदीप सिंह # आईपीएल 2025