
IPL 2025: कौन हैं श्रीधरन श्रीराम, जिन्हें CSK ने सौंपी ब्रावो वाली जिम्मेदारी; भारत के लिए खेल चुके 8 मैच
26 days ago | 5 Views
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 23 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चेन्नई ने 18वां सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने 49 वर्षीय पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को असिस्टेंट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। श्रीधरन को ड्वेन ब्रावो वाली जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीधरन से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ब्रावो सीएसके के असिस्टेंट बॉलिंग कोच थे। ब्रावो अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर बन चुके हैं।
सीएसके ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर श्रीधरन की नियुक्ति की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा, ''हमारे असिस्टेंट बॉलिंग कोच श्रीराम श्रीधरन को सलाम। चेपॉक की पिच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कई वर्षों तक कोचिंग देने वाले श्रीधरन गर्व के साथ इस नई यात्रा पर निकल पड़े हैं।'' बता दें कि श्रीधरन बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के पूर्व ऑलराउंडर हैं। वह भारत के लिए 8 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 81 रन बनाने के अलावा 9 विकेट चटकाए। श्रीधरन ने साल 2000 में डेब्यू किया और 2004 में आखिरी मैच खेला।
श्रीधरन सीएसके में स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइक हसी (बैटिंग कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) के साथ काम करेंगे। श्रीधरन इससे पहले 2016-2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं और बाद में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के टी20 सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में भी काम किया था। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ काम किया है।
सीएसके आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी और नेट रनरेट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से पीछे पांचवें स्थान पर रही। सीएसके आईपीएल के आगामी सीजन में अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) से घरेलू मैदान पर भिड़ेगी। सीएसके की स्पिन गेंदबाजी लाइनअप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, दीपक हुड्डा और रचिन रविंद्र शामिल हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रीधरन श्रीराम # आईपीएल