IPL 2025: ‘जब तक आप IPL नहीं जीत लेते…’ हेड कोच जस्टिन लैंगर पर क्या बोल गए थे संजीव गोयनका?

IPL 2025: ‘जब तक आप IPL नहीं जीत लेते…’ हेड कोच जस्टिन लैंगर पर क्या बोल गए थे संजीव गोयनका?

11 days ago | 5 Views

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) एक नए तेवर और नेतृत्व के साथ मैदान में उतर रही है। इस बार टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है। इससे पहले केएल राहुल तीन साल तक इस टीम के कप्तान रहे, लेकिन वे टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके। अब एलएसजी को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है।

संजीव गोयनका का पंत पर भरोसा

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं। वे लगभग हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहते हैं और खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ से भी चर्चा करते हैं। इस बार उन्होंने कप्तानी के लिए पंत को चुना है, जो कि आक्रामक बल्लेबाजी और जुझारू नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं।

कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा

टीम के मौजूदा कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में एलएसजी से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का जिक्र किया।

'बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' में माइकल क्लार्क से बातचीत के दौरान लैंगर ने बताया कि लंदन की एक यात्रा के दौरान एलएसजी मैनेजमेंट ने उनसे कोचिंग के लिए संपर्क किया था। बाद में उनकी मीटिंग टीम मालिक संजीव गोयनका से हुई।

लैंगर ने बताया,

"संजीव गोयनका ने मुझसे कहा, ‘जस्टिन, मैं जानता हूं कि आपका कोचिंग करियर बहुत सफल रहा है, लेकिन इसका सामना करें — जब तक आप आईपीएल नहीं जीतते, तब तक आप खुद को एक महान कोच नहीं कह सकते।’

लैंगर ने इस बातचीत को बेहद प्रेरणादायक और चुनौतीपूर्ण बताया।

कैसा रहा है एलएसजी का प्रदर्शन?

2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। इस बार आईपीएल 2025 में टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 2 में हार मिली है। इस प्रदर्शन के साथ एलएसजी फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। पंत की कप्तानी में टीम में नई ऊर्जा दिखाई दे रही है, और कोच लैंगर के अनुभव का भी असर नजर आ रहा है।

नजरें टिकी हैं खिताब पर

एलएसजी इस बार हर हाल में ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरी है। ऋषभ पंत के आक्रामक कप्तान बनने से टीम की रणनीति और मानसिकता में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। जस्टिन लैंगर की कोचिंग और संजीव गोयनका की रणनीतिक सोच के साथ, फैंस को उम्मीद है कि यह टीम इस बार इतिहास रचेगी।

ये भी पढ़ें: RCB vs DC: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, 1 अर्धशतक लगाते ही हिल जाएगी रिकॉर्ड बुक

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभपंत     # केएलराहुल     # संजीवगोयनका    

trending

View More