IPL 2025 Retention: शून्य से 8 पर नजर, एक फ्रेंचाइजी कितने प्लेयर करेगी रिटेन? पर्स में हो सकता है तगड़ा इजाफा

IPL 2025 Retention: शून्य से 8 पर नजर, एक फ्रेंचाइजी कितने प्लेयर करेगी रिटेन? पर्स में हो सकता है तगड़ा इजाफा

2 months ago | 20 Views

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन में होने में अभी कई महीने बाकी हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिटेंशन प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अगले तीन सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने की गुजारिश की है। एक फ्रेंचाइजी कितने प्लेयर रिटेन करेगी? इसे लेकर सभी टीमों की अलग-अलग राय है। कुछ टीमों ने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि बीसीसीआई ने 2021 में अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी।

बीसीसीआई कब तक करेगा घोषणा?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की है। इस महीने के अंत में फ्रेंचाइजी मालिकों की एक बैठक में अंतिम निर्णय की घोषणा होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ और आईपीएल प्रभारी हेमंग अमीन ने हाल ही में फ्रेंचाइजियों के सीईओ से अगले तीन वर्षों के लिए पॉलिसी और सैलरी सीमा पर उनके विचार जानने के लिए परामर्श किया। इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन होना है। राइट टू मैच (आरसीबी) कार्ड को लेकर भी राय मांगी गई, जिसका उपयोग 2021 में नहीं किया गया था।

फ्रेंचाइजियों की शून्य से आठ पर नजर

ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने पांच से सात खिलाड़ियों के बीच रिटेंशन का अनुरोध किया है। एक फ्रेंजाइजी ने तो आठ का सुझाव भी दिया है। कुछ टीमों ने कहा है कि रिटेंशन बिल्कुल नहीं होना चाहिए और सिर्फ आरटीएम की अनुमति होनी चाहिए। बीसीसीआई ने कहा है कि वे मालिकों की बैठक में अपने निर्णयों का खुलासा करेगा। बता दें कि आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नीलामी के दौरान होता है। इस कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने उन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया।

पर्स में हो सकता है तगड़ा इजाफा

फ्रेंचाइजियों के पर्स में तगड़ा इजाफा हो सकता है। सीईओ से इस संबंध में सलाह ली गई है और सबकी अलग-अलग राय सामने आई। प्रचलित राय यह है कि पर्स सीमा 110-120 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, पर्स में 20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान में यह सीमा 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, क्रिकेट से जुड़े मामलों, खास तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा हुई। मीडिया राइडर्स होल्डर्स इससे संतुष्ट हैं। लेकिन कोचिंग स्टाफ से फीडबैक कम अनुकूल रहा है। फिलहाल, इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बरकरार रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर पत्नी अनुष्का शर्मा को दिखाया तूफान का भयावह मंजर, बारबाडोस में फंसी है टीम इंडिया

#     

trending

View More