IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल

3 days ago | 5 Views

IPL Points Table: आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ प्वॉइंट्स टेबल का सीन दिलचस्प होता जा रहा है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद टीमों की स्थिति में फिर से बदलाव हुआ है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स को टॉप फोर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है, वहीं केकेआर की भी हालत खस्ता हुई है। इन सबसे उलट पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता को पटखनी देकर टॉप फोर में धाकड़ एंट्री मारी है। आइए जानते हैं पंजाब किंग्स और केकेआर के मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है?

गुजरात नंबर वन पर
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है। उसने छह में से चार मैच जीते हैं और उसके पास आठ अंक हैं। गुजरात का नेट रन नेट भी अच्छा है, जो प्लस 1.081 है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी है। उसने भी छह मैचों में चार जीतकर आठ अंक जुटाए हैं। पंजाब किंग्स के पास भी अब छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह टॉप फोर में है। लखनऊ के पास भी आठ ही अंक हैं, लेकिन कम नेट रन रेट के चलते वह पांचवें नंबर पर खिसक गई है

अन्य टीमों की बात करें तो केकेआर सात मैचों में छह अंकों के साथ छठवें, मुंबई इंडियंस छह मैचों में चार अंकों के साथ सातवें, राजस्थान छह मैचों में चार अंकों के साथ आठवें, हैदराबाद छह मैचों में चार अंकों के साथ नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में चार अंकों के साथ दसवें नंबर पर है। इस तरह शुरू की पांच टीमों के पास आठ-आठ अंक और आखिर की चार टीमों के पास चार-चार अंक हैं। वहीं, केकेआर के पास छह अंक हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया जाएगी बांग्लादेश, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों का शेड्यूल घोषित; पहली बार होगा ऐसा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025     # कोलकाता नाइट राइडर्स    

trending

View More