
IPL 2025 Points Table: KKR ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, लेकिन पॉइंट्स टेबल में है टॉप 5 से बाहर
3 days ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 6 टीमों ने कम से कम एक-एक मुकाबला जीत लिया है। बुधवार 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर का खाता भी खुल गया। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत का ज्यादा फायदा पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम को नहीं हुआ, क्योंकि वे अभी भी टॉप 5 से बाहर हैं। राजस्थान रॉयल्स दूसरी हार झेलने के बाद सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।
मौजूदा समय में आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है, क्योंकि उनका नेट रन रेट सभी से बेहतर है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी है। आरसीबी के खाते में भी 2 ही अंक हैं और उनका नेट रन रेट एसआरएच से थोड़ा कम, लेकिन चार टीमों से बेहतर है, जिनके खाते में 2-2 अंक हैं। इनमें नंबर तीन पर पंजाब किंग्स, नंबर चार पर चेन्नई सुपर किंग्स, पांच पर दिल्ली कैपिटल्स और छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर को छोड़कर बाकी सभी टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।
कोलकात नाइट राइडर्स ने जीत जरूर हासिल की, लेकिन पिछले मैच में आरसीबी से उनको करारी हार मिली थी। इसका खामियाजा उनको पॉइंट्स टेबल में भुगतना पड़ रहा है। उनका नेट रन रेट 2 अंक हासिल करने के बाद -0.308 है। पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसे करीबी मैच में दिल्ली से हार मिली थी। आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जबकि 9वें नंबर पर पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स है। 10वें यानी आखिरी स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो दो मुकाबले इस सीजन के सबसे पहले हारी है। रियान पराग इन मैचों में टीम के कप्तान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL में फिर लगी सुरक्षा में सेंध, अबकी बार रियान पराग के पास पिच तक पहुंच गया फैन, देखें वीडियो