
IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची गुजरात टाइटन्स, जानिए अन्य टीमों का हाल
8 days ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के नतीजे के बाद आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जो टीम पहले जहां थी, इस मैच के बाद भी वहीं है। हालांकि, गुजरात टाइटन्स इस सीजन सबसे पहले 12 अंक हासिल करने वाली टीम बनी है। जीटी ही इस समय प्लेऑफ्स के सबसे करीब है, क्योंकि 16 होने के बाद टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस पुख्ता हो जाएंगे।
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स इस समय 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर विराजमान दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चौथे नंबर पर आसीन पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर बैठी लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं। इन चारों टीमों में बेहतर नेट रन रेट दिल्ली कैपिटल्स का है। इसलिए वह दूसरे स्थान पर है। बाकी की रैंकिंग नीचे है। इस समय मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर विराजमान है। इन्हीं 6 टीमों में से किन्हीं चार टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स हार झेलने के बावजूद सातवें स्थान पर है, जिसके खाते में 8 मैचों के बाद 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 2 मैच जीतने के बाद आठवें नंबर पर है। वहीं, 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। वह इस समय नौवें नंबर पर है। सबसे आखिरी पायदान पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 8 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं और 6 में हार झेली है। 2 मुकाबले इस सीजन चेन्नई जीत पाई है। राजस्थान और चेन्नई तो आगे एक भी हार को बर्दास्त नहीं कर पाएंगी। एक हार के बाद वे 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगी।
ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बताई KKR हार की वजह, बोले- गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं, लेकिन बल्लेबाजों ने...