
IPL 2025 Points Table: जीतकर भी चौथे स्थान पर है दिल्ली कैपिटल्स, हारकर भी LSG रही 'फायदे' में
1 day ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के चार मैच खेले जा चुके हैं। आज यानी मंगलवार 25 मार्च को जब पांचवां मैच होगा तो हर किसी टीम ने कम से कम एक-एक मैच खेल लिया होगा। दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स चौथा मैच हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने करीबी अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार के बावजूद तीन टीमों को पीछे छोड़कर सातवां स्थान हासिल किया।
दरअसल, इस समय नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद, नंबर दो पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और नंबर तीन पर चेन्नई सुपर किंग्स है। चौथा स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल किया है। हालांकि, नेट रन रेट इन चारों टीमों में एसआरएच का बेहतर है, लेकिन खाते में सभी के 2-2 अंक हैं। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने अभी अपना पहला-पहला मैच खेलना है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बावजूद थोड़ी सी राहत मिली होगी, क्योंकि पहला मैच हारने के बाद भी टीम तीन टीमों से बेहतर स्थिति में है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में इस समय कोई अंक तो नहीं है, लेकिन फिर भी टीम का नेट रन रेट मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है। ये टीमें क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर विराजमान हैं। ये अभी आईपीएल 2025 की शुरुआत है। पॉइंट्स टेबल में समय के साथ बहुत कुछ बदलाव होगा, लेकिन फिलहाल के लिए कहा जा सकता है कि एसआरएच दमदार स्थिति में है। पंजाब और गुजरात के बीच मैच के बाद तय होगा कि कौन सी टीम एक-एक मुकाबले के बाद टॉप 4 में है और कौन सी टीम की हालत ज्यादा खराब है। लखनऊ को दो अंक मिल सकते थे, लेकिन दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने मैच को पलट दिया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी को ही उतारेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"