
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: नूर अहमद ने शार्दूल ठाकुर से छीनी पर्पल कैप, ऑरेंज कैप की रेस में कौन आगे
3 days ago | 5 Views
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: आईपीएल के मैचों का सिलसिला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, गेंदबाजों और बल्लेबाजों की रेस दिलचस्प होती जा रही है। आठ मैच पूरे होने के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की लिस्ट फिर से अपडेट हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के बाद पर्पल कैप फिर से नूर मोहम्मद के पास आ गई है। नूर मोहम्मद ने दो मैचों में सात विकेट लिए हैं। इससे पहले पर्पल कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दूल ठाकुर के पास चली गई थी। शार्दूल के पास दो मैचों में छह विकेट हैं। वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन ही अभी सबसे आगे हैं।
बल्लेबाजों में पूरन आगे
आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट में बहुत बदलाव नहीं हुआ है। इसमें नई एंट्री रचिन रविंद्र की है जो पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का नंबर वन पर कब्जा है। वह दो मैचों में 145 रनों के साथ सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही मिचेल मार्श हैं। मिचेल मार्श के नाम पर 124 रन हैं। ट्रैविस हेड के नाम पर 114 रन हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर 106 रनों के साथ ईशान किशन चौथे और पांचवें नंबर पर कुल 106 रनों के साथ रचिन रविंद्र हैं।
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट
गेंदबाजों की लिस्ट का ऐसा हाल
गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर काफी बदलाव हुआ है। नूर अहमद ने दूसरे मैच में तीन विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या सात कर ली है। इस तरह अब नूर नंबर वन हैं। एलएसजी के शार्दूल ठाकुर अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम पांच विकेट हैं। चौथे नंबर पर चार विकेटों के साथ सीएसके के खलील अहमद और पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर हैं, जिनके नाम तीन विकेट हैं।
आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट