
IPL 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहम्मद सिराज ने ढूंढ निकाला ये फायदा, बोले- बहुत सी चीजों के पीछे...
3 days ago | 5 Views
अनुभवी तेज गेंदबाब मोहम्मद सिराज की आईपीएल में टीम बदल चुकी है। सात साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा रहे सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए खेलेंगे। जीटी का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। सिराज ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक फायदा ढूंढ निकाला है, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। उन्होंने कहा कि यहां तेज गेंदबाज को भरपूर विकेट मिलेंगे। शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी मंगलवार को अपने अभियान का आगाज करेगी।
सिराज ने बैकस्टेज विद बोरिया के छठे सीजन में बोरिया मजूमदार से बातचीत में कहा, ''मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। एक गेंदबाज के तौर पर मुझे यह बड़ा मैदान लगता है और यहां का माहौल आदर्श है। यहां बहुत आजादी है और एक तेज गेंदबाज के लिए इतना बड़ा मैदान होना बहुत शानदार है। यहां विकेट लेने के बहुत मौके हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं।" सिराज ने आईपीएल 2025 की अपनी तैयारी के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, “मेरी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है। मैं ब्रेक पर था। मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम कर रहा था। मैंने मैच खेले और रणजी ट्रॉफी के बाद वापस लौटा और अपनी फिटनेस, ट्रेनिंग और गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। अगर मेरे एफर्ट की बात करें तो मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं। जब मेरे हाथ में गेंद होती है तो मैं अपना पूरा एफर्ट लगा सकता हूं। इसके अलावा, मैं बहुत सी चीजों के पीछे नहीं भागता।”
सिराज ने जीटी के साथ अपने पहले दिन का जिक्र करते हुए बताया कि आशीष नेहरा ने उनका स्वागत किया। नेहरा फिलहाल जीटी के हेड कोच हैं। वह आरसीबी को भी कोचिंग दे चुके हैं। सिराज ने कहा, ''आशु (आशीष नेहरा) भाई ने मेरा स्वागत किया। मैं 2018 में आरसीबी में आशु भाई के साथ था और सपोर्ट स्टाफ भी वहां था। ऐसा नहीं है कि मैं उनसे पहली बार मिला बल्कि लंबे समय के बाद उन्हें देखा। यहां अच्छा लग रहा है। प्रैक्टिस अच्छी चल रही है और मजा आ रहा है।"
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड टूटा...अब स्टेडियम भी होगा ध्वस्त, डेट हो गई है कन्फर्म