IPL 2025 Mega Auction: भारत के इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये, देखें पूरी लिस्ट
15 days ago | 5 Views
IPL 2025 Mega Auction के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि ऑक्शन कब और कहां आयोजित होगा। ये मेगा ऑक्शन है तो दो दिन चलेगा। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को दो दिनों तक मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसमें 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने खुद को रजिस्टर कराया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2-2 करोड़ की बेस प्राइस में कौन-कौन सा भारतीय खिलाड़ी होगा?
मेगा ऑक्शन के लिए दर्जनों भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन इस बार इनको क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया। इसके अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल भी 2-2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया है।
टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलने वाले मोहम्मद शमी भी दो करोड़ की बेस प्राइस में होंगे। इनको गुजरात टाइटन्स ने अच्छी परफॉर्मेंस के बाद रिटेन नहीं किया। 2 करोड़ रुपये के अधिकतम बेस प्राइस वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ और सरफराज ने खुद को 75-75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है।
2-2 करोड़ के बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
आपको बता दें, आईपीएल रिटेंशन से पहले प्रत्येक टीम के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स था, लेकिन रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़ रुपये) बचा है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये) चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) और सबसे कम पर्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# IPL