IPL 2025: जब तक धोनी की ये ख्वाहिश रहेगी तो नियम बदलेंगे...मोहम्मद कैफ ने कही धांसू बात

IPL 2025: जब तक धोनी की ये ख्वाहिश रहेगी तो नियम बदलेंगे...मोहम्मद कैफ ने कही धांसू बात

15 hours ago | 5 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में 2025 सीजन के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की है। एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अनकैप्ड भी शामिल है। जिन भारतीय प्लेयर ने पांच साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वो अनकैप्ड होंगे। माना जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दिग्ग्ज एमएस धोनी को रिटेन कर सके। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। अनकैप्ड प्लेयर नियम और धोनी के संभावित रिटेंशन को लेकर मोहम्मद कैफ ने धांसू बात कही है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज कैफ ने कहा कि जब तक धोनी के मन में खेलने की ख्वाहिश रहेगी, तब आईपीएल में नियम बदलते रहेंगे। बता दें कि धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलिवदा कह दिया था। वह सिर्फ आईपीएल में एक्टिव हैं। धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने पिछले साल सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। अनकैप्ड नियम आने के बाद कैफ ने 43 वर्षीय धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने की उम्मीद जताई है। फ्रेंचाइजी अनकैप्ड को 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकेंगी। ऐसे में सीएसके के पर्स में काफी पैसा बच सकता है।

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''आपको एमएस धोनी को फिर से देखने का मौका मिलेगा। वह फिट हैं और 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं और इसलिए मेरा मानना ​​है कि जब तक वह खेलना चाहेंगे, नियम बदलते रहेंगे। अगर धोनी आईपीएल में खेलना चाहते हैं तो वह खेलेंगे। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह बड़े मैच विनर हैं और सीएसके के लीडर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना ​​है कि नियम में बदलाव सही है। मुझे लगता ​​है कि अगर वह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो नियम में बदलाव क्यों नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें खेलने दिया जाना चाहिए। सभी जानते हैं कि धोनी साहब के लिए नियम बदला गया है और क्यों नहीं ऐसा होना चाहिए? आप धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए नियम बदलना चाहेंगे।" धोनी ने आईपीएल में कुल 264 मैच खेले हैं। उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 अर्धशतकीय पारी खेलीं।

ये भी पढ़ें: PAK W vs SL W: अंपायर के आउट देने के बावजूद क्यों PAK को नहीं मिला विकेट, क्या है डेड बॉल नियम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More