
IPL 2025: विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज, स्पिनर्स भी खूब; क्या केकेआर फिर करेगी कमाल?
8 days ago | 5 Views
आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी शिद्दत से आईपीएल के लिए लगी हुई है। वैसे तो पिछली बार के विजेता टीम में इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर मिचेल स्टार्क और ओपनर फिल साल्ट तक नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद केकेआर कागजों पर काफी मजबूत दिख रही है। अब केकेआर अपने नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। टीम ने वेंकटेश अय्यर के ऊपर 23.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम खर्च की थी। ऐसे में उम्मीद थी कि वेंकटेश ही नए कप्तान बनेंगे। लेकिन केकेआर ने अजिंक्य रहाणे के अनुभव को वरीयता दी है।
क्या रहाणे करेंगे कमाल
रहाणे का केकेआर के साथ यह दूसरा सीजन है। साल 2022 में भी वह केकेआर के साथ ही थे। हालांकि उस वक्त उनका बल्ला खामोश रहा था और वह सात मैचों में मात्र 133 रन ही बना सके थे। लेकिन पिछले कुछ अरसे में रहाणे ने टी20 को लेकर अपनी अप्रोच में बदलाव किया है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे ने आठ पारियों में 469 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 164.56 का था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने खिताबी जीत हासिल की थी। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि रहाणे की कप्तानी का अनुभव केकेआर के काम आएगा।
यह है केकेआर की मजबूती
केकेआर का सबसे मजबूत पहलू उनकी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है। क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्ला गुरबाज, रहाणे, वेंकटेश अय्यार, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह उनके शीर्ष छह खिलाड़ी हैं। सुनील नारायण का बल्ले और गेंद से योगदान आईपीएल 2024 में नजर आ ही चुका है। नारायण ने पिछले सीजन में 17 विकेट लिए थे जो हर्षित राणा और आंद्रे रसेल के बाद टीम के लिए तीसरा बेस्ट प्रदर्शन था। वरुण चक्रवर्ती के साथ सुनील नारायण की जुगलबंदी केकेआर के लिए वरदान साबित हो सकती है।
अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी
केकेआर के लिए सबसे बड़ी समस्या अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है। हालांकि उनके पास स्पेंसर जॉनसन और हर्षित राणा जैसे युवा नाम हैं। लेकिन यह दोनों मिलकर भी मिचेल स्टार्क की बराबरी नहीं कर सकते। इस बार केकेआर ने दक्षिण अफ्रीकी एनरिक नॉर्किया को भी अपने साथ जोड़ा है। लेकिन नॉर्किया ने पिछले दो आईपीएल सीजन में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे बहुत उम्मीद नहीं है। वैसे उसके पास आंद्रे रसेल भी हैं जो बतौर गेंदबाज काफी प्रभावी रहते हैं। उन्होंने पिछले साल सुनील नारायण से ज्यादा विकेट लिए थे।
इस सीजन में क्या रहेगी उम्मीद
कागजों पर केकेआर की टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम की स्ट्रेंथ को देखते हुए वह एक बार फिर फाइनल में पहुंचने की दावेदार लग रही है। हालांकि इस टीम की कुछ कमजोरियां भी हैं। लेकिन केकेआर के पास वो टीम है जो अपने खिताब की रक्षा कर सकती है।
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने दिल खोलकर की न्यूजीलैंड टीम की तारीफ, बोले- वे जल्द जीतेंगे ICC ट्रॉफीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल2025 # केकेआर