IPL 2024 लीग स्टेज का हुआ अंत, इन तीन टीम को रहेगा प्लेऑफ में ना पहुंचने का मलाल; मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम

IPL 2024 लीग स्टेज का हुआ अंत, इन तीन टीम को रहेगा प्लेऑफ में ना पहुंचने का मलाल; मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम

4 months ago | 33 Views

IPL 2024 लीग स्टेज का अंत रविवार रात राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के साथ हुआ। गुवाहटी में आयोजित यह मैच बारिश के चलते रद्द हुआ और दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया। इस मैच के साथ आईपीएल 2024 प्लेऑफ की भी तस्वीर साफ हो गई है। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-2 में रही। वहीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंलगुरु क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया। केकेआर और एसआरएच के बीच पहला क्वालीफायर मंगलवार 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं बुधवार 22 मई को इसी मैदान पर आरआर और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा, वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इन तीन टीमों को रहेगा प्लेऑफ में ना पहुंचने का मलाल

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में कुल चार टीमें ऐसी रही जो अंत तक प्लेऑफ की लड़ाई लड़ती रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, इन चारों टीमों के खाते में 14-14 अंक रहे, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से सिर्फ आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट मिला। बाकी बची तीनों टीमों को यह मलाल रहेगा कि वह सीजन की शुरुआत से नेट रन रेट पर ध्यान क्यों नहीं दे पाई। अगर इनमें से किसी भी टीम का नेट रन रेट बेहतर होता तो वो आरसीबी की जगह क्वालीफाई करती। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद आरसीबी का नेट रन रेट +0.459 का, चेन्नई सुपर किंग्स का +0.392, दिल्ली कैपिटल्स का -0.377 और लखनऊ सुपर जाएंट्स का -0.667 का रहा।

मुंबई बनी आईपीएल 2024 की सबसे फिसड्डी टीम

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की सबसे फिसड्डी टीम बनी। लीग स्टेज में खेले 14 मुकाबलों में एमआई सिर्फ 4 ही मैच जीतने में कामयाब रही, वहीं 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुंबई टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम रही जो पॉइंट्स टेबल में डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाई। एमआई के खाते में कुल 8 पॉइंट्स रहे। वहीं पंजाब किंग्स 10 पॉइंट्स के साथ 9वें तो गुजरात टाइटंस 12 पॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर रही।

ये भी पढ़ें: कैसा फील कर रही हो मां...यश दयाल ने 405 दिन बाद लगाया जख्मों पर मरहम, पिता ने खोला धोनी से जुड़ा ये राज

trending

View More