IPL 2024: ‘उदास क्यों हो, अभी तो...’ दुखी ऋषभ पंत का सुनील गावस्कर ने यूं बढ़ाया हौसला; देखिए वीडियो

IPL 2024: ‘उदास क्यों हो, अभी तो...’ दुखी ऋषभ पंत का सुनील गावस्कर ने यूं बढ़ाया हौसला; देखिए वीडियो

5 months ago | 32 Views

Rishabh Pant IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत की टीम की हालत काफी खस्ता रही। इसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पंत का हौसला बढ़ाया है। गावस्कर ने कहा कि मैं कभी नहीं चाहूंगा कि तुम्हारा सिर झुका रहे। अभी बहुत से मैच खेले जाने हैं। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने भी इसका जवाब दिया है। पंत ने कहा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर उतरे, लेकिन वह तेजी से रन बनाने में संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 35 गेंद में 44 रन की पारी खेली। 

पंत से यह बोले गावस्कर
असल में दिल्ली की हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में ऋषभ पंत कमेंटेटर्स से बात कर रहे थे। इस दौरान वह काफी ज्यादा काफी उदास नजर आ रहे थे। पंत को इस तरह निराश देख सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ऋषभ, सुनील बोल रहा हूं। मैंने कभी आपको इतना निराश नहीं देखा। मैं नहीं चाहता कि आपका मनोबल इस तरह से गिर जाए। मैं सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं।’ सुनील ने आगे कहा कि रिजल्ट की चिंता छोड़िए। आगे बढ़िए, अभी बहुत से मैच खेले जाने हैं। भारतीय लीजेंड की बात सुनकर पंत के होंठों पर थोड़ी सी मुस्कुराहट जरूर आई। इसके बाद उन्होंने भी गावस्कर से वादा किया कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। पंत ने इस दौरान यह स्वीकार किया वह पिच और कंडीशंस को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए। इसके चलते ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया।

ऐसा रहा था मैच
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 199 रन पर आउट कर सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, आठ मैचों में पांचवीं हार के साथ दिल्ली की टीम सातवें स्थान पर खिसक गयी है।

ये भी पढ़ें: pak vs nz: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ t20i सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

trending

View More