IPL 2024: रविंद्र जडेजा को CSK कप्तान बनाना क्यों हुआ फ्लॉप, स्टीफेन फ्लेमिंग ने किया एक्सप्लेन

IPL 2024: रविंद्र जडेजा को CSK कप्तान बनाना क्यों हुआ फ्लॉप, स्टीफेन फ्लेमिंग ने किया एक्सप्लेन

6 months ago | 19 Views

Indian Premier League 2024 का पहला मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी और इस तरह से एमएस धोनी का सीएसके कप्तानी का सफर भी खत्म हो गया। आईपीएल 2022 में भी धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन रविंद्र जडेजा धोनी से मिली कप्तानी को संभाल नहीं पाए थे। 2022 में धोनी ने कप्तानी छोड़ी और जडेजा को सीएसके की कमान थमाई। उस सीजन के बीच में ही धोनी को जडेजा से वापस कप्तानी लेनी पड़ गई थी। सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बहुत खराब रहा था। सीएसके ने तब लीग राउंड में 14 में से महज चार मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही थी। सीएसके के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों उस समय जडेजा को कप्तान बनाना फ्लॉप आइडिया साबित हुआ था।

फ्लेमिंग ने कहा, 'जब पिछली बार ऐसा हुआ था, तो सच बताऊं तो लीडरशिप ग्रुप तैयार नहीं था कि धोनी कप्तानी छोड़ें। इस साल हम लीडरशिप प्लान को लेकर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एमएस धोनी ने काफी सोचने-समझने के बाद यह फैसला लिया है। पिछले साल जब हमने ट्रॉफी जीती, तो उन्हें लगा था कि यह बेस्ट समय है कप्तानी किसी और को सौंपने का। धोनी ने जब ड्रेसिंग रूम में अपना यह फैसला सुनाया, तो ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा था और सेलिब्रेशन भी हुआ।'

फ्लेमिंग ने जडेजा को लेकर कहा, 'पिछले साल आईपीएल फाइनल में जडेजा ने जो दो आखिरी शॉट्स खेले थे, उसके बाद वह सीएसके के इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया था। जडेजा काफी मजबूत कैरेक्टर हैं और उनके अंदर लीडरशिप क्वॉलिटी भी है और मुझे लगता है कि ऋतुराज निश्चित तौर पर इससे हेल्प लेगा। ऋतुराज को खुद पर काफी भरोसा है, साथी खिलाड़ियों के साथ उसका रिश्ता भी काफी अच्छा है। टीम के अंदर उसकी काफी रिस्पेक्ट भी है।'

इसे भी पढ़ेंः csk vs rcb live telecast: हॉटस्टार-स्पोर्ट्स 18 नहीं, यहां देखें सीएसके वर्सेस आरसीबी लाइव मैच; बदल गया मैच टाइमिंग

trending

View More