IPL 2024: टी20 करियर में पहली बार नंबर-9 पर बैटिंग करने उतरे धोनी तो भड़के हरभजन सिंह, दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह

IPL 2024: टी20 करियर में पहली बार नंबर-9 पर बैटिंग करने उतरे धोनी तो भड़के हरभजन सिंह, दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह

5 months ago | 23 Views

IPL 2024 Harbhajan Singh on MS Dhoni- पंजाब किंग्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के 53वें मैच के दौरान उस समय पूरा क्रिकेट जगत हैरान था जब एमएस धोनी नंबर-9 पर बैटिंग करने उतरे। धोनी के टी20 करियर का यह पहला मौका था जब वह इस पोजिशन पर बैटिंग करने उतरे थे। इस मैच में उनसे पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बैटिंग करने आए थे। धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान था व गुस्से में था। दरअसल, टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह इतना नीचे बल्लेबाजी करने आए, वहीं मैदान पर फैंस भी उनकी झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि धोनी 9वें नंबर पर आकर भी कुछ नहीं कर पाए और गोल्डन डक पर हर्षल पटेल का शिकार बने। धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भड़क गए और उन्होंने धोनी को क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे डाली।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नरेन की लंबी छलांग, विराट कोहली के इतने करीब पहुंचे; जसप्रीत बुमराह की पर्पल कैप को खतरा

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "एमएस धोनी अगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। उनसे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। वह निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने पहले बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को निराश किया। शार्दुल ठाकुर पहले बैटिंग के लिए आए। ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की? धोनी की इजाजत के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें निचले क्रम में बैटिंग के लिए भेजने का फैसला किसी और ने लिया था।"

LSG vs KKR: हर्षित राणा ने बैन झेलने के बाद अपनाया सेलिब्रेशन का अनोखा तरीका, केएल राहुल को आउट कर ऐसे किया रिएक्ट; देखें वीडियो

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "सीएसके को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और धोनी ने पिछले मैचों में ऐसा किया है। यह चौंकाने वाली बात थी कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में नीचे बल्लेबाजी करने उतरे। सीएसके भले ही जीत जाए, फिर भी मैं धोनी की आलोचना करूंगा। लोगों को कुछ भी कहने दीजिए। मैं वही कहूंगा जो सही है।"

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीना नंबर-1 का ताज, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की। टीम को इस जीत का फायदा पॉइंट्स टेबल में मिला। सीएसके एक बार फिर टॉप-4 में पहुंच गई है। टीम की इस जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उनको ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: lsg vs kkr: हर्षित राणा ने बैन झेलने के बाद अपनाया सेलिब्रेशन का अनोखा तरीका, केएल राहुल को आउट कर ऐसे किया रिएक्ट; देखें वीडियो

trending

View More