IPL 2024: बारिश के चलते GT vs KKR मैच  रद्द हुआ तो क्या होगा? शुभमन ब्रिगेड की लग जाएगी लंका

IPL 2024: बारिश के चलते GT vs KKR मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? शुभमन ब्रिगेड की लग जाएगी लंका

4 months ago | 25 Views

आईपीएल 2024 का 63वां मैच सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होने ही। इस मैच पर मौसम की मार पड़ी है। टॉस के निर्धारित समय (सास बजे) पर पिच कवर्स से ढकी थी। संभावना जताई गई की कुछ देर में मैच शुरू होगा। हालांकि, खराब मौसम के कारण रात 9 बजे तक भी टॉस नहीं हो सका। बारिश कई बार खलल डाल चुकी है। तेज हवाएं और आसमान में बिजली कड़क रही है। ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल है कि अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? चलिए, आपकी यह जिज्ञासा दूर करते है। 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात के 10.56 बजे तक है। 

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टीम दुआ कर रही होगी कि मैच जरूर शुरू हो। दरअसल, अगर जीटी वर्सेस केकआर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो शुभमन ब्रिगेड की लंका लग जाएगी। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा जाएगा और जीटी की बैठे बिठाए प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। वह मौजूदा सीजन में बाहर होने वाली तीसरी टीम होगी। जीटी को प्लेऑफ की आस जिंदा रखने के लिए 14 अंकों की जरूरत है। उसके 12 मैचों में 5 जीत के बाद अभी 10 अंक हैं। जीटी अपने आखिरी दो लीग मैच जीतकर 14 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं, अंक बंटने की सूरत में उसके 13 अंक तक ही पहुंचने की संभावना है। केकेआर पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। कोलकाता के 12 मैचों में 18 अंक हैं।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हाल ही में स्वीकार किया था कि उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का चांस कम हैं लेकिन चमत्कार हो सकता है। जीटी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 35 रन से धूल चटाई। इस मैच के बाद गिल ने कहा, ''हमारे क्वालीफाई करने की संभावना 0.1 या 1 प्रतिशत है। हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। क्योंकि मैंने देखा है कि इस टीम ने चमत्कार किए हैं और हम फिर कर सकते हैं।'' जीटी ने आईपीएल 2022 में अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीता था। गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में उपविजेता रही।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 छोड़ इंग्लैंड लौटे जॉस बटलर, अहम पड़ाव पर राजस्थान को बड़ा झटका; यह खिलाड़ी भी कर रहे घर वापसी


trending

View More