IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली ने बनाई तगड़ी बढ़त, ऋतुराज गायकवाड़ इतने रन पीछे; जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली ने बनाई तगड़ी बढ़त, ऋतुराज गायकवाड़ इतने रन पीछे; जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

4 months ago | 27 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार 9 मई की रात पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने  इस पारी के दम पर ना सिर्फ अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में तगड़ी बढ़त भी बनाई। विराट कोहली आईपीएल 2024 में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने नंबर-2 पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर 93 रनों की बढ़त बना ली है। गायकवाड़ पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी मैच से पहले विराट से मात्र 1 ही रन पीछे चल रहे थे, मगर अब यह किंग कोहली ने इस रेस में अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है। वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन ली है।

Video: विराट कोहली की चीते की रफ्तार के आगे फिर बल्लेबाज ने टेके घुटने, ऐसे किया पंजाब के तूफानी बल्लेबाज का शिकार

बात ऑरेंज कैप की करें तो, विराट कोहली 12 मैचों में 634 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। किंग कोहली के बल्ले से यह रन 70.44 की औसत और 153.51 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ निकले। कोहली सीजन के दूसरे और आईपीएल करियर के 9वें शतक से भले ही चूक गए हो, मगर उनकी यह आक्रामक पारी टीम की जीत में काम आई।

AB de Villiers on Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी अहंकार से भरी, वह खुद को धोनी की तरह...; एब डी विलियर्स

वहीं आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो, दूसरे नंबर पर सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़, तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और पांचवे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन हैं।

IPL 2024 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी पंजाब किंग्स, प्लेऑफ के लिए अभी तक क्यों नहीं मिला किसी टीम को टिकट?

वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस मैच के बाद 361 रनों के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 12 634 70.44 153.51
ऋतुराज गायकवाड़ 11 541 60.11 147.01
ट्रेविस हेड 11 533 53.30 201.89
संजू सैमसन 11 471 67.29 163.54
सुनील नरेन 11 461 41.91 183.67

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल एमआई के जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। इन तीन विकेट के साथ हर्षल के नाम इस सीजन 20 विकेट हो गए हैं। वहीं बुमराह 18 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं।

पीबीकेएस के कप्तान सैम कुर्रन 14 विकेट के साथ इस सूची में 14वें पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल 12 20 20.00
जसप्रीत बुमराह 12 18 16.50
वरुण चक्रवर्ती 11 16 21.88
अर्शदीप सिंह 12 16 27.31
टी नटराजन 10 15 24.53

ये भी पढ़ें: video: विराट कोहली की चीते की रफ्तार के आगे फिर बल्लेबाज ने टेके घुटने, ऐसे किया पंजाब के तूफानी बल्लेबाज का शिकार

trending

View More