IPL 2024: विराट कोहली को स्टैंडर्ड गिराना चाहिए... अंबाती रायुडू के इस कॉमेंट पर मयंती लैंगर और केविन पीटरसन ने घेरा

IPL 2024: विराट कोहली को स्टैंडर्ड गिराना चाहिए... अंबाती रायुडू के इस कॉमेंट पर मयंती लैंगर और केविन पीटरसन ने घेरा

4 months ago | 30 Views

IPL 2024 Orange Cap Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में विराट कोहली के बैट ने जमकर आग उगली। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत से और 154.69 के कमाल के स्ट्राइक रेट से कुल 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दो ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बैटर भी बने। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2024 में चौथे नंबर पर रही। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर बाहर हो गई। आईपीएल 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन की उनके वर्क एथिक्स की जहां दिग्गज क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की वहीं, टीम इंडिया के और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने उनको लेकर कुछ ऐसे कॉमेंट्स किए, जिसके लिए उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स पर मैथ्यू हेडेन, केविन पीटरसन, अंबाती रायुडू और मयंती लैंगर आरसीबी के प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे, इस दौरान रायुडू ने कुछ ऐसा कहा, जिस पर केविन पीटरसन और मयंती लैंगर ने उनकी जमकर खिंचाई भी की। रायुडू का मानना है कि विराट कोहली को अपना स्टैंडर्ड थोड़ा गिराना चाहिए, क्योंकि इससे टीम के युवा क्रिकेटरों पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर आ जाता है।

रायुडू ने कहा, 'विराट कोहली अपनी टीम के लीजेंड हैं, उन्होंने इतना हाइ स्टैंडर्ड सेट कर दिया है, जिससे टीम के युवा खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं। विराट को अपना स्टैंडर्ड थोड़ा गिराना चाहिए, जिससे ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ी अच्छे स्टेट ऑफ माइंड में रहें।'

इस पर केविन पीटरसन ने रायुडू को बीच में रोकते हुए कहा, 'हाइ स्टैंडर्ड सेट करना तो अच्छी बात है।' जिस पर रायुडू ने कहा, हां लेकिन इससे युवाओं पर दबाव होता है। जिस पर मयंती लैंगर ने रजत पाटीदार का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। रायुडू ने इस पर कहा कि हां लेकिन विराट कोहली विराट कोहली हैं और रजत पाटीदार रजत पाटीदार। रायुडू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स उन्हें काफी बुरा-भला भी कह रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः t20 world cup 2024 से बाहर हुए जेसन होल्डर, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने किया उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान

trending

View More