IPL 2024: ऑरेंज कैप में विराट कोहली का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 में सभी भारतीय

IPL 2024: ऑरेंज कैप में विराट कोहली का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 में सभी भारतीय

4 months ago | 38 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। किंग कोहली 9 मैचों में 430 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। वह आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। विराट के बल्ले से यह रन 61.43 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ निकले हैं। वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों की इस सूची में शामिल अन्य बल्लेबाजों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

SRH vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में निकला काव्या मारन का गुस्सा तो ऐसे MEMES हुए वायरल

ऋतुराज गायकवाड़ 349 रनों के साथ दूसरे, ऋषभ पंत 342 रनों के साथ तीसरे, साई सुदर्शन 334 रनों के साथ चौथे और ट्रेविस हेड 325 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।

SRH vs RCB: अब हम आराम से सो सकते हैं...SRH के खिलाफ जीत के बाद फाफ डुप्लेसी ने ली राहत की सांस

आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों पर 31 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने जरूर ऊपर की ओर कदम बढ़ाए हैं। वह 288 रनों के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 9 430 61.43 145.76
रुतुराज गायकवाड़ 8 349 58.17 142.45
ऋषभ पंत 9 342 48.86 161.32
साई सुदर्शन 9 334 37.11 128.96
ट्रेविस हेड 7 325 46.43 212.42

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो इस साल पहली बार टॉप-5 गेंदबाजों में सभी भारतीय शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल भी इतने ही विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव और टी नटराजन 12-12 विकेट के साथ क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।

बतौर ओपनर विराट कोहली का बड़ा कारनामा; क्रिस गेल, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के क्लब में बनाई जगह

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में एक विकेट लिया था, वह 10 विकेट के साथ इस सूची में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 8 13 15.69
युजवेंद्र चहल 8 13 20.38
हर्षल पटेल 8 13 21.38
कुलदीप यादव 6 12 15.08
टी नटराजन 6 12 17.42

ये भी पढ़ें: srh vs rcb: अब हम आराम से सो सकते हैं...srh के खिलाफ जीत के बाद फाफ डुप्लेसी ने ली राहत की सांस

trending

View More