IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली और रियान पराग ने लगाई छलांग, पर्पल कैप पर इस भारतीय का कब्जा

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली और रियान पराग ने लगाई छलांग, पर्पल कैप पर इस भारतीय का कब्जा

3 months ago | 28 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। विराट कोहली हर बार की तरह इस मैच के बाद भी पहले पायदान पर बने हुए हैं, वहीं आरआर के लिए 36 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रियान पराग इस लिस्ट में तीसेर पायदान पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में इस बार भी चूक गए। वहीं पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल और आवेश खान को फायदा हुआ है।

IPL 2024 से एलिमिनेट होने पर विराट कोहली ने ऐसे जाहिर की अपनी निराशा, दर्द भरा वीडियो आया सामने

बात सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली के नाम इस सीजन 741 रन हो गए हैं और वह पहले पायदान पर बने हुए हैं। कोहली के बल्ले से यह रन 61.75 की बेमिसाल औसत और 154.70 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ निकले। वहीं रियान पराग उनके पीछे 567 रनों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन आरसीबी के खिलाफ इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जिस वजह से वह 521 रनों के साथ 6ठे पायदान पर हैं। इनके अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 438 रनों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

RR vs RCB: शेन वॉर्न के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बने संजू सैमसन, हासिल की बड़ी उपलब्धि

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 15 741 61.75 154.70
ऋतुराज गायकवाड़ 14 583 53.00 141.16
रियान पराग 15 567 56.70 151.60
ट्रेविस हेड 13 533 44.42 199.63
साई सुदर्शन 12 527 47.91 141.29

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 24 विकेटों के साथ इस सूची पर राज कर रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 20-20 विकेट के साथ उनके पीछे हैं। हर्षल और बुमराह की टीमें प्लेऑफ का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में चक्रवर्ती के पास इस लिस्ट में टॉप करने का मौका है। बता दें, केकेआर आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है, अगर चक्रवर्ती को इस लिस्ट में आगे निकलना है तो उन्हें खिताबी मुकाबले में कम से कम 4 विकेट निकालने होंगे।

दिनेश कार्तिक ने नम आंखों के साथ IPL को कहा अलविदा, विराट कोहली के इस रिएक्शन ने जीता दिल

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ 6ठे और आवेश खान 16 विकेट के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्लेयर मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल 14 24 19.88
जसप्रीत बुमराह 13 20 16.80
वरुण चक्रवर्ती 13 20 19.65
अर्शदीप सिंह 14 19 26.58
टी नटराजन 12 18 23.50

ये भी पढ़ें: rcb की हार से टूटा एबी डिविलियर्स का दिल, बोले- हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन...

trending

View More