IPL 2024: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने जीता केविन पीटरसन का दिल, भारतीय सिलेक्टर्स को दी हैरतअंगेज सलाह

IPL 2024: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने जीता केविन पीटरसन का दिल, भारतीय सिलेक्टर्स को दी हैरतअंगेज सलाह

6 months ago | 26 Views

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के स्पिनर हरप्रीत बरार ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का दिल जीत लिया है। हरप्रीत ने सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (3) और रजत पाटीदार (18 ) के रूप में दो अहम विकेट चटकाए। पीटरसन ने हरप्रीत की तारीफ करते हुए भारतीय सिलेक्टर्स को एक हैरतअंगेज सलाह दी है। उनका कहना है कि भारतीय सिलेक्टर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हरप्रीत पर करीबी नजर रखना चाहिए। 

बता दें कि पीबीकेएस के स्पिनर ने पीटरसन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि आईपीएल शानदार है। यहां खेल का क्या ही जबर्दस्त आनंद है। हरप्रीत बरार ने कल रात बहुत प्रभावित किया। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को उन पर करीब नजर रखें।  बता दें कि आगामी  वर्ल्ड कप का आयोजन जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की सरमजीं पर होना है। पीटरसन ने साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की प्रशांस करते हुए कहा कि दोस्त तुम खुशी से कहीं बढ़कर हो। 

मैच की बात करें तो आरसीबी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पीबीकेएस ने 176/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया और चार विकेट से विजयी परचम फहराया। बतौर ओपनर कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 नाबाद रन जुटाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। महिपाल लोमरोर 8 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का मारा।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: आज भी तकलीफ होती है, यश दयाल ने याद किए रिंकू सिंह के पांच छक्के; बताया कैसे पड़ गए थे बीमार

trending

View More