IPL 2024: हार्दिक पांड्या को लेकर ये सवाल सही थे...इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस में पड़ी फूट पर कह दी बड़ी बात

IPL 2024: हार्दिक पांड्या को लेकर ये सवाल सही थे...इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस में पड़ी फूट पर कह दी बड़ी बात

5 months ago | 31 Views

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर चुकी है। एमआई को शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर ) के खिलाफ 24 रन से हार झेलनी पड़ी। मुंबई को 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के हाथों शिकस्त मिली। एमआई ने 17वें सीजन से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी थी। हार्दिक के कमान संभालने के बाद से मुंबई टीम में फूट की चर्चा है। इरफान पठान को भी लगता है कि एमआई एकजुट होकर नहीं खेल रही। उन्होंने हार्दिक की कड़ी आलोचना की है और उनकी कप्तानी पर उठ रहे सवालों को सही बताया।

पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मुंबई इंडियंस की यहां पर कहानी खत्म। देखिए, मुंबई ऑन पेपर इतनी अच्छी टीम थी लेकिन उसे मैनेज नहीं किया गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर जो सवाल उठ रहे थे, वो बिलकुल सही सवाल थे। जब आपने केकेआर के 57 रन पर पांच विकेट गिरा दिए तो उसके बाद नमन धीर को लगातार तीन ओवर देने की कोई जरूर नहीं थी। आपको अपने प्रमुख गेंदबाजों को लेकर आना चाहिए था। आपने छठे गेंदबाज से तीन ओवर डलवा दिए। वहां से वेंकटेश शर्मा (70) और मनीष पांडे (42) के बीच छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी बन गई।''

उन्होंने आगे कहा, ''जहां आप 150 रन पर ऑलआउट कर सकते थे, वहां आपने 170 बनवा दिए। वह हार का अंतर रहा। इसीलिए बार-बार कहते हैं कि क्रिकेट में कप्तानी का बहुत असर होता है। मैनेज करना जरूरी होता है, जो नहीं किया गया। मुंबई ऐसी टीम नहीं लग रही, जो एकजुट होकर खेल रही हो। यह आगे चलकर मुंबई के लिए सबसे बड़ा सोचने वाला पहलू है। सबको एकसाथ लाना, कप्तान की प्लेयर रिस्पेक्ट करें और उसे कमाल तरीक से एक्सेप्ट करें, यह बड़ा जरूरी होता है। वो शायद ऑन फील्ड देखने को नहीं मिला। जो भी कारण हैं, उन्हें सोचना होगा।''

केकेआर के खिलाफ हार के बाद कप्तान हार्दिक ने कहा कि हार की वजहों को ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर हम साझेदारियां नहीं बना सके और विकेट गंवाते रहे। बहुत सारे सवाल है और इन सब का जवाब ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा।' उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो दूसरी पारी में ओस के कारण विकेट बेहतर हो गया। हमें देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: kkr का आईपीएल 2024 चैंपियन बनना तय! ये 4 संयोग दे रहे बड़ी गवाही, csk और चेपॉक से है कनेक्शन

trending

View More