IPL 2024: डेब्यू मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने मयंक यादव का रिएक्शन वायरल, बोले- कभी सोचा नही था...

IPL 2024: डेब्यू मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने मयंक यादव का रिएक्शन वायरल, बोले- कभी सोचा नही था...

5 months ago | 22 Views

IPL डेब्यू में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव को उम्मीद ही नहीं थी कि उनका डेब्यू इतना अच्छा होगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार 30 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के इस युवा सनसनी ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी के होश उड़ा दिए। मयंक यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 147kph की स्पीड से गेंद डालकर की, वहीं इस मैच में उन्होंने 155.8kph की रफ्तार से आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी डाली। यह आईपीएल के इतिहास की 5वीं सबसे तेज गेंद भी बनी। मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे में 27 रन खर्च कर जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के विकेट चटकाए, उनको इस उम्दा गेंदबाजी का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के रूप में मिला।

मैच के बाद मयंक यादव ने कहा, "कभी नहीं सोचा था कि इतना अच्छा डेब्यू होगा। मैच से पहले नर्वस था। अपनी गति पर कायम रहने और स्टंप्स पर निशाना साधने की कोशिश की। शुरुआत में स्लोअर गेंदें डालने के बारे में सोच रहा था, मगर फिर में अपनी रफ्तार के साथ बना रहा।"

मयंक यादव ने इन तीन विकेट में से जॉनी बेयरस्टो के विकेट को खास बताया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट था।

21 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "पहला विकेट (बेयरस्टो) खास था। इतनी कम उम्र में डेब्यू करना अच्छा है। कुछ लक्ष्य हैं, लेकिन अगर चोटें आड़े आती हैं तो मदद नहीं की जा सकती।"

कैसा रहा एलएसजी वर्सेस पीबीकेएस मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने क्विंटन डी कॉक (54) के अर्धशतक के अलावा निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पांड्या (43) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े, मगर जैसे ही यह जोड़ी टूटी तो मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। 12वें ओवर में बेयरस्टो के आउट होने के बाद पंजाब की टीम जूझती दिखी। पंजाब लखनऊ के स्कोर से 21 रन पीछे रह गई। धवन ने इस दौरान 70 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। पंजाब की यह सीजन की दूसरी हार है।

ये भी पढ़ें: 155.8 km...कौन हैं भारत की नई पेस सनसनी मयंक यादव? जिसने ipl डेब्यू में अपनी रफ्तार से बरपाया कहर


trending

View More