IPL 2024: शुभमन गिल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी...रॉबिन उथप्पा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2024: शुभमन गिल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी...रॉबिन उथप्पा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

5 months ago | 31 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उथप्पा का कहना है कि गिल निकट भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि 24 वर्षीय गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कमान संभाल रहे हैं। जीटी ने रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की। बौतर ओपर उतरे गिल ने 29 गेंदों में 35 रन की अहम पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल हैं।

उथप्पा ने गिल को भारतीय क्रिकेट के लिए एक गिफ्ट करार दिया। उन्होंने जियो सिनेमा से कहा, ''मुझे लगता है कि वह इंडियन क्रिकेट के लिए एक गिफ्ट है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट जगत में एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो रहा है। हमने उन्हें सफल होते देखा। हम उन्हें एक बहुत ही शानदार लीडर के रूप में विकसित होते हुए देख रहे हैं, जो ना केवल अपनी आईपीएल टीम का नेतृत्व करेगा बल्कि मुझे लगता है कि निकट भविष्य में भारतीय टीम का भी नेतृत्व करेगा।''

उथप्पा ने इसके अलावा गिल की पारी को लेकर अपनी राय रखी, जो तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए। उन्होंने कहा, "शानदार पारी। मुझे लगा कि उसने अपनी पारी सही तरीके से खेली क्योंकि जीटी को सफलता दिलाने के लिए उसका बल्लेबाजी करना अहमद था, इसलिए उसने इसे उसी अंदाज में खेला। उसे किसी दूसरे छो पर ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो अंत में थोड़ा अधिक आक्रामक ढंग से खेले और उसपर से दबाव हटाए।''

बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी हाल ही में एक इंटरव्यू में गिल को भारतीय कप्तान बनने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है गिल चलकर टीम इंडिया का कप्तान बनेगा। गिल ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 25 टेस्ट, 44 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले जीटी की कमान समान सौंपी गई। उनकी कप्तानी में जीटी ने अब आठ मैचों में से चार जीते हैं।

ये भी पढ़ें: rr vs mi pitch report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

trending

View More